Hardoi News: यूपी एसटीएफ की लखनऊ टीम को एक बड़ी सफलता मिली है। टीम ने शनिवार देर रात हरदोई जिले के अतरौली थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश मोहम्मद जैद खान को गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी माल रोड स्थित एक कोल्ड स्टोरेज के पास से की गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मोहम्मद जैद खान लखनऊ के यामीनगंज इलाके का निवासी है और उसके खिलाफ वजीरगंज थाने में गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। न्यायालय में पेशी से फरार होने के बाद उस पर लखनऊ कमिश्नरेट द्वारा 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। इसके अलावा लखनऊ के सहादतगंज थाने में भी उसके खिलाफ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
- यह भी पढ़ें –
- रोहित शर्मा का जीवन परिचय
- डॉ भीमराव अंबेडकर का जीवन…
एसटीएफ द्वारा की गई इस कार्रवाई को अपराधियों के खिलाफ जारी अभियान की एक बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और उसे आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए संबंधित थाने को सौंपे जाने की तैयारी की जा रही है।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: महिला ने लेखपाल पर रिश्वत लेने का लगाया आरोप
- Hardoi News: अनुनय झा बने हरदोई के नए जिलाधिकारी, जानिए उनका प्रेरणादायक सफर
- Hardoi News: पेट्रोल पंपकर्मी पर रिवॉल्वर तानने वाली युवती…