Home हरदोई Hardoi news: गन्ना लदे ट्रक ने बाइक सवारों को कुचला, 2 की...

Hardoi news: गन्ना लदे ट्रक ने बाइक सवारों को कुचला, 2 की हुई दर्दनाक मौत

हरदोई। हरियावां चीनी मिल को गन्ना ले जा रहे ट्रक ने दो बाइक सवारों को कुचल दिया। हादसे दर्दनाक हादसे में दोनों बाइक सवारों की मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।जानकारी मिलने ही परिजनों में कोहराम मच गया है।

हरियावां थाना क्षेत्र के हरदोई-पिहानी मार्ग पर बिलहारी के पास गन्ना लदे ट्रक ने दो बाइक सवारों को रौंद दिया। जिसमें दोनों बाइक सवारों की मौके पर मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही मृतक के परिवार में चीख-पुकार मच गई है।

पिहानी थाना क्षेत्र के ग्राम रांभा निवासी हासिम (35) अपने साथी इदरीश (45) के साथ हरदोई से लौट रहा था। वह दोनों राज मिस्त्री का काम करते थे। हरदोई-पिहानी मार्ग पर बिलहारी के पास पिहानी की ओर से आ रहे तेज रफ्तार गन्ना लदे ट्रक ने सामने से उन्हें बाइक समेत कुचल डाला।

इस हादसे में हासिम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल इदरीश ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवा दिया। इसके साथ ही घटना की जानकारी उनके परिजनों को दी है।

पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया है, जबकि चालक ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया है। एएसपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हुई है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने कहा कि परिवार वालों की तरफ से तहरीर मिलने के बाद अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

- Advertisement -
ezgif.com gif maker 41

लेटेस्ट

हरदोई के निपुण को मिला आर्ट कॉम्पटीशन का सबसे बड़ा अवार्ड “राजा रवि वर्मा सम्मान 2023”

हरदोई: शहर के बावन चुंगी निवासी निपुण सोमवंशी ने" यथा नाम तथा कर्म"उक्ति को चरितार्थ कर दिखाया. पोट्रेट आर्ट कॉम्पटीशन वर्ग में...

हाई ब्लड प्रेशर ((हाइपरटेंशन) के मरीज खाए यह फल, बिना दवा हाई BP होगा रफूचक्कर

हाई ब्लड प्रेशर (हाइपरटेंशन) की समस्या आजकल काफी आम हो चुकी है. हाइपरटेंशन में हार्ट से शरीर के अन्य भागों तक ब्लड...

किरायेदारों के लिए बुरी खबर: किरायेदारों को अब दोगुना देना होगा बिजली का बिल

हरदोई/HDI Bharat: किरायानामा पर बिजली का कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं को अब घरेलू बिल की जगह व्यवसायिक दर से बिल का भुगतान...

फिर नोटबंदी: 2000 के नोट वापस लेगा RBI, 23 मई से शुरू होगी नोट बदलने की प्रक्रिया

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने देश की सबसे बड़ी करेंसी 2000 के नोट पर बड़ा फैसला लिया है. भारतीय रिजर्व बैंक के...