हरदोई। हरियावां चीनी मिल को गन्ना ले जा रहे ट्रक ने दो बाइक सवारों को कुचल दिया। हादसे दर्दनाक हादसे में दोनों बाइक सवारों की मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।जानकारी मिलने ही परिजनों में कोहराम मच गया है।
हरियावां थाना क्षेत्र के हरदोई-पिहानी मार्ग पर बिलहारी के पास गन्ना लदे ट्रक ने दो बाइक सवारों को रौंद दिया। जिसमें दोनों बाइक सवारों की मौके पर मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही मृतक के परिवार में चीख-पुकार मच गई है।
- यह भी पढ़ें –
- महान वैज्ञानिक डॉ होमी जहांगीर भाभा का जीवन परिचय (Biography)
- डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जीवन परिचय (Biography)
पिहानी थाना क्षेत्र के ग्राम रांभा निवासी हासिम (35) अपने साथी इदरीश (45) के साथ हरदोई से लौट रहा था। वह दोनों राज मिस्त्री का काम करते थे। हरदोई-पिहानी मार्ग पर बिलहारी के पास पिहानी की ओर से आ रहे तेज रफ्तार गन्ना लदे ट्रक ने सामने से उन्हें बाइक समेत कुचल डाला।
इस हादसे में हासिम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल इदरीश ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवा दिया। इसके साथ ही घटना की जानकारी उनके परिजनों को दी है।
पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया है, जबकि चालक ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया है। एएसपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हुई है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने कहा कि परिवार वालों की तरफ से तहरीर मिलने के बाद अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
- यह भी पढ़ें:
- Hardoi News: राज्यमंत्री ने स्कूल के बच्चों के लिए सेंकी रोटियां. जाने पूरा मामला
- Hardoi News: फर्जीवाड़ा: 23 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज, फर्जी तरीके से आवास योजना का लिया था लाभ
- Boult Rover स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च, 10 दिन तक चलेगी बैटरी, जानें कीमत