Hardoi News: हरदोई के मझिला इलाके में चोरों ने आतंक मचा रखा है। अज्ञात चोरों ने एक ही परिवार के दो घरों को निशाना बनाकर लाखों रुपए के जेवर और नकदी चुरा ली। मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है, और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
मझिला पुलिस के लिए यह चोर एक बड़ी चुनौती बन गए हैं। बीती रात चोरों ने संजय पुत्र ब्रजकिशोर और रामनिवास पुत्र रामप्रताप के घरों को उस समय लूटा, जब परिवार के लोग गहरी नींद में सो रहे थे। चोरों ने घर में घुसकर अलमारी का लॉक तोड़ा और लाखों रुपए के जेवरात और नकदी सहित अन्य सामान चुरा लिया। सुबह होने पर जब इस चोरी की जानकारी हुई, तो हड़कंप मच गया। पीड़ितों ने तुरंत मझिला पुलिस को सूचना दी, और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
ग्रामीणों का आरोप है कि मझिला पुलिस की निष्क्रियता के कारण चोरों को मौका मिल रहा है। पिछले कई महीनों से लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं, जिनका खुलासा अभी तक नहीं हुआ है। स्थानीय लोग चोरियों की घटनाओं का खुलासा करने और आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं।
मझिला ने थानाध्यक्ष बताया कि पीड़ित की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है और बहुत जल्द ही चोरों को पकड़ा जाएगा।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: फैक्टरी में बिजली चोरी के मामले में जेई निलंबित
- Hardoi News: हरदोई पुलिस ने रेप के आरोपी को किया गिरफ्तार
- Vivo Y78t स्मार्टफोन 12GB तक रैम के साथ हुआ लॉन्च, जाने क्या है कीमत