HomeहरदोईHardoi News: एसपी ने दरोगा समेत 2 पुलिस कर्मियों को किया निलंबित

Hardoi News: एसपी ने दरोगा समेत 2 पुलिस कर्मियों को किया निलंबित

Hardoi News: रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात मुख्य आरक्षी को एसपी ने निलंबित कर दिया है। खबर है कि वह बिना अनुमति के तीन दिन की आकस्मिक छुट्टी पर चला गया था और लौटने के बाद भी छुट्टी की कोई औपचारिक जानकारी नहीं दी, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई है।

दरोगा निलंबित

इसी तरह बीती रात थाना मल्लावां पर तैनात उप निरीक्षक रामलाल सोनकर को पीड़ित से घूस लेने के आरोप लगाए गए थे। जिसकी प्रारम्भिक जांच सीओ संडीला ने की गयी। जांच में दरोगा जी दोषी पाये गए। जिसके बाद एसपी नीरज कुमार जादौन ने उपनिरीक्षक रामलाल सोनकर को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए नोटिस भी जारी की है।

एसपी नीरज जादौन ने बताया कि मुख्य आरक्षी रामविलास 12 मार्च 2024 को तीन दिन के आकस्मिक अवकाश पर गया था। अवकाश समाप्त होने के बाद भी वह ड्यूटी पर नहीं आया। 15 मार्च से बिना अनुमति के अनुपस्थित रहने के आरोप में उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इस मामले की प्रारंभिक जांच क्षेत्राधिकारी अपराध को सात दिनों के भीतर पूरी कर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए गए हैं।

एसपी ने सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को चेतावनी दी है कि वे अपने कर्तव्यों के प्रति गंभीर रहें। यदि कोई पुलिसकर्मी उदासीनता दिखाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें –

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना