हरदोई। अपर जिलाधिकारी वंदना त्रिवेदी ने जुलाई के राशन उठान के संबंध में एफसीआई के मालिहामऊ, भदेचा व पिहानी स्थिति एसडब्ल्यू सी गोदामों का निरीक्षण किया।
एडीएम ने गोदाम के कर्मचारियों व परिवहन ठेकेदारों को निर्देश दिया कि समय से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के खाद्यान्न उठान सुनिश्चित किया जाए। शाम छह बजे तक ट्रकों की लोडिंग की जाए। उन्होंने कहा यदि सम्पूर्ण प्रक्रिया में कहीं कोई लैप्स होता है तो संबंधित का उत्तदायित्व निर्धारित करते हुए कठोर कार्रवाई की जाएगी।
एडीएम वंदना त्रिवेदी ने कि सभी कर्मचारी समय से कार्यालय में उपस्थित हों, किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही न बरतें। डिस्पैच का कार्य व्यवस्थित ढंग से किया जाए। इस जिला पूर्ति अधिकारी कमल नयन व अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे
- यह भी पढ़ें :
- UP News: बड़े शहरों में पार्किंग के लिए एक समान होंगे नियम और शुल्क
- Sitapur News : ट्रक से 5 किलो अफीम बरामद, अनुमानित कीमत 5 करोड़, एक गिरफ्तार
- कार्तिक आर्यन ने 9 करोड़ के पान मसाला के विज्ञापन कों ठुकराया