Homeउत्तर प्रदेशUP News: बड़े शहरों में पार्किंग के लिए एक समान होंगे नियम...

UP News: बड़े शहरों में पार्किंग के लिए एक समान होंगे नियम और शुल्क

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बड़े शहरों में नगर निकाय अधिकारियों और ठेकेदारों की जुगलबंदी से चल रहे अवैध पार्किंग का खेल बंद किया जाएगा। नगर निगम सभी 17 बड़े शहरों में पार्किंग को व्यवस्थित करने और एक समान शुल्क वसूली के लिए प्रस्तावित नियमावली लागू करने की तैयारी में है। नगर विकास विभाग इस नियमावली का परीक्षण कर रहा है। इसके लागू होने से अवैध पार्किंग का धंधा बंद होगा और लोगों से अनाप-शनाप शुल्क की वसूली पर भी रोक लगेगी।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने शहरों की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के साथ ही वाहनों की पार्किंग व्यवस्थित करने और एक समान शुल्क निर्धारित करने का निर्देश दे रखा है।

इसी कड़ी में उप्र नगर पालिका वित्तीय संसाधन बोर्ड ने सरकार को पार्किंग के लिए एक समान नियम व शुल्क तय करते हुए उप्र नगर निगम ( स्थलों का निर्माण, संधारण एवं संचालन) नियमावली को लागू करने का सुझाव दिया है। यह अब तक लागू नहीं हो सकी है। जल्द ही नियमावली को मुख्यमंत्री से मंजूरी दिलाकर लागू किया जाएगा।

पार्किंग स्थलों पर देनी होंगी ये सुविधाएं

  • सीसीटीवी, इनवर्टर, जनरेटर, शौचालय, पिंक शौचालय, सुरक्षा गार्ड और फायर फाइटिंग की व्यवस्था।
  • दो पहिया और चार पहिया वाहनों के लिए तय शुल्क का घंटेवार सूचना का बोर्ड लगाना होगा।
  • संबंधित ठेकेदार के अलावा वहां कार्यरत कर्मियों के नाम व मोबाइल नंबर लिखा बोर्ड लगाना होगा।
Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना