होमसीतापुरSitapur News : ट्रक से 5 किलो अफीम बरामद, अनुमानित कीमत 5...

Sitapur News : ट्रक से 5 किलो अफीम बरामद, अनुमानित कीमत 5 करोड़, एक गिरफ्तार

सीतापुर: खैराबाद पुलिस और आईजी रेंज लखनऊ सर्विलांस की टीम ने एक ट्रक से पांच किलो अफीम के साथ ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई अफीम की कीमत करीब पांच करोड़ आंकी जा रही है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है जो इस कारोबार में शामिल है।

प्रेसवार्ता में एसपी सुशील चंद्रभान ने बताया कि आईजी रेंज लखनऊ की सर्विलांस टीम और खैराबाद पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान कलविन्दर सिंह निवासी ग्राम बाजपुर थाना सम्पूर्णानगर जिला लखीमपुर खीरी को एक गैस गोदाम निकट राधेलाल चौराहे के पास से पकड़ा गया।

यह भी पढ़ें : कार्तिक आर्यन ने 9 करोड़ के पान मसाला के विज्ञापन कों ठुकराया

जब उसके ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें पांच किलोग्राम अफीम बरामद हुई। जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग पांच करोड़ रुपये है। आरोपी ने बताया कि वह गुवाहाटी से दिल्ली तक ट्रक के जरिए सामान लाने और ले जाने का काम करता था।

इस दौरान ही उसका कुछ लोगों से संपर्क हो गया जो कि उसे अफीम को लाने और ले जाने की बात कहकर पैसे देने की बात कहने लगे। और इस तरह पैसे के लालच में वह इस धंधे में लिप्त हो गया। बिहार से एक युवक ने उसको अफीम दी थी जो कि उसे पश्चिम के जिलों मुरादाबाद आदि में  ले जाना था।

किस व्यक्ति ने अफीम दी थी और किस को अफीम बेंची जानी थी। इसको लेकर दो और आरोपियों के नाम प्रकाश मे आए हैं। जिनके खिलाफ केस दर्ज कर जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Ram Setu Movie: सुब्रमण्यम स्वामी ने अक्षय कुमार को फिल्म “राम सेतु” के लिए भेजा लीगल नोटिस, कहा- ‘बॉलीवुड वालों को झूठ बोलने की है बुरी आदत’

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें