होमहरदोईव्यापारियों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए: जिलाधिकारी

व्यापारियों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए: जिलाधिकारी

spot_img

हरदोई : विकास भवन के स्वर्ण जयंती सभागार में आहूत व्यापार एवं उद्योग बन्धु बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने अधिकारियों से कहा कि देश की अर्थ व्यवस्था को मजबूत बनाने में उद्यमियों का बहुत बड़ा योगदान है, इसलिए अधिकारी प्रदेश सरकार निर्देशानुसार व्यापारियों एवं उद्यमियों की समस्त समस्याओं का निस्तारण स्वयं संज्ञान लेते हुए प्राथमिता पर करायें।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि व्यापारियों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। उद्योग बंधु की बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित आवेदनों का समयबद्ध निस्तारण किया जाए। उन्होंने यूपीसीडा के आरएम के देरी से पहुंचने पर नाराजगी जतायी।

यह भी पढ़ें : कार्तिक आर्यन ने 9 करोड़ के पान मसाला के विज्ञापन कों ठुकराया

बिजली विभाग को निर्देश दिए कि उद्योगों की बिजली संबंधी समस्याओं का ससमय समाधान किया जाए। लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि औद्योगिक क्षेत्रों की सड़कों का कार्य कराया जाए। उद्योग प्रतिनिधयों से कहा कि ओवरलोडिंग वाले ट्रक न चलाये जाएं।

लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिया कि रूपापुर चौराहे का चौड़ीकरण का कार्य जल्द कराया जाए। बिजली विभाग को निर्देश दिया कि औद्योगिक क्षेत्रों में नियमानुसार विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने संस्कृति बायोफ्यूल की मीटर जम्पिंग की शिकायत की जाँच कराने की बात कही।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना, सबंधित अधिकारी, व्यापार प्रतिनिधि व उद्योग प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Ram Setu Movie: सुब्रमण्यम स्वामी ने अक्षय कुमार को फिल्म “राम सेतु” के लिए भेजा लीगल नोटिस, कहा- ‘बॉलीवुड वालों को झूठ बोलने की है बुरी आदत’

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें