HomeहरदोईHardoi News: शराब के नशे में दो युवकों का बिजली के तारों...

Hardoi News: शराब के नशे में दो युवकों का बिजली के तारों पर स्टंट

हरदोई: पाली थाना क्षेत्र में शराब के नशे में धुत बिजली के तारो पर लटक रहे दो युवकों का वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो पाली थाना क्षेत्र में कस्बा के मोहल्ला बिरहाना का बताया जा रहा है। नगर के मोहल्ला बिरहाना निवासी गौरव और प्रेमपाल शराब के नशे में धुत होकर शुक्रवार दोपहर को छत के सहारे बिजली के पोल पर चढ़ गए। बिजली के पोल से गुजरे तार नगर पंचायत के है।

यह भी पढ़े : UP News : उत्तर भारत का सबसे बड़ा मॉल बनकर तैयार, आज सीएम योगी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह करेंगे उद्घाटन

प्लास्टिक वायर के नीचे से बिजली की एलटी लाइन निकली है। नगर पंचायत के तार पकड़कर कर दोनो घंटो स्टंट करते रहे। गनीमत रही उस समय बिजली नहीं आ रही थी। स्थानीय लोगों ने शराबियों को उतारने का काफी प्रयास किया, लेकिन उन्होंने किसी की नहीं सुनी। लोगों ने विद्युत उपकेंद्र को सूचना देकर बिजली सप्लाई बंद कराई।

करीब दो घंटे बाद दोनो युवक नीचे उतर आए। इसके बाद बिजली सप्लाई चालू की गई और लोगों ने राहत की सांस ली।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना