Hardoi News: हरदोई जिले के मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर हर्रैया गांव में एक दुखद हादसा हुआ, जहां पुलिया के पास मछली पकड़ने के लिए लगे जाल के पास एक चाचा-भतीजा झील में डूब गए। करीब साढ़े तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद चाचा राम निवास (40) का शव और 12 घंटे के बाद भतीजे आदेश (14) का शव बरामद किया गया। इस घटना से पूरे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
राम निवास, जो शाहपुर हरैया गांव के निवासी थे और खेती का काम करते थे, अपने भतीजे आदेश के साथ मंगलवार को पुलिया के पास लगे मछली पकड़ने के जाल को देखने गए थे। इस दौरान, दोनों अचानक झील में गिरकर डूब गए।
घटना का पता तब चला जब कुछ लोग उन्हें खाना देने पहुंचे, लेकिन दोनों नहीं मिले। इसके बाद खोजबीन शुरू की गई और रात आठ बजे राम निवास का शव मिला। अगले दिन बुधवार की सुबह आदेश का शव भी बरामद किया गया।
राम निवास के परिवार में उनकी पत्नी मीना और तीन बच्चे हैं, जबकि आदेश जफरपुर मढ़िया गांव के एक स्कूल में कक्षा 9 का छात्र था और तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। कोतवाली के प्रभारी अनिल सैनी ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और घटना की जांच की जा रही है।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: मामूली विवाद ने लिया हिंसक रूप, जमकर चले लाठी, डंडे और पत्थर
- Hardoi News: एसपी ने देर रात किया औचक निरीक्षण, गाड़ियों की ली तलाशी
- सुनीता विलियम्स का जीवन परिचय, शिक्षा, करियर, रिकॉर्ड्स