HomeहरदोईHardoi News: एसपी ने एसएसआई को किया निलंबित

Hardoi News: एसपी ने एसएसआई को किया निलंबित

Hardoi News: हरदोई जिले में बिलग्राम कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक गोपालमणि मिश्रा को निलंबित कर दिया गया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने एक युवक को पूछताछ के नाम पर पूरी रात कोतवाली में अनाधिकृत रूप से बैठाए रखा। इस घटना के बाद, पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं, जिसके लिए सीओ सिटी अंकित मिश्रा को जिम्मेदारी सौंपी गई है और सात दिन के भीतर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।

घटना 15 सितंबर की है, जब एक व्यक्ति ने पुलिस अधीक्षक के सीयूजी मोबाइल पर फोन करके शिकायत की कि पैसे के लेनदेन से जुड़े एक मामले में वरिष्ठ उपनिरीक्षक गोपालमणि मिश्रा ने उसे पूछताछ के लिए कोतवाली बुलाया और रात भर वहीं बैठाए रखा।



शिकायत की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए एसपी नीरज कुमार जादौन ने सीओ क्राइम शिल्पा कुमारी से मामले की जांच करवाई। शिल्पा कुमारी की रिपोर्ट में आरोप सही पाए जाने के बाद एसपी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गोपालमणि मिश्रा को निलंबित कर दिया।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..


spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें