HomeहरदोईHardoi News: पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को किया...

Hardoi News: पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार, कई गंभीर मामलों में था फरार

Hardoi News: हरदोई जिले के पिहानी थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा एक बड़ी कार्रवाई में 25,000 रुपये का इनामी और गैर जमानती वारंटी अभियुक्त इस्तिखार को गिरफ्तार किया गया है। इस्तिखार पुत्र स्व. मोहम्मद शेर, ग्राम पंडरवा किला, पिहानी निवासी है और वह कई गंभीर आपराधिक मामलों में वांछित था। उसके खिलाफ पहले से ही हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट और अन्य धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस को सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति एक कार में सहादत नगर की तरफ आ रहे हैं। पुलिस ने तुरंत इलाके में नाकाबंदी कर चेकिंग शुरू की और संदिग्ध कार को रोककर चार व्यक्तियों को मौके पर ही पकड़ लिया, जबकि दो अन्य फरार हो गए।

पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया और एक अन्य व्यक्ति को सड़क के किनारे से गिरफ्तार कर लिया, जो भागते समय घायल हो गया था। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान इस्तिखार के रूप में हुई, जो कई आपराधिक मामलों में वांछित था और उस पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित था।

इस्तिखार के साथ गिरफ्तार किए गए अन्य चार लोगों की पहचान शरीफ, आदिल, जाबिर और जब्बार के रूप में हुई है, जो सभी पिहानी थाना क्षेत्र के पंडरवा किला गांव के निवासी हैं। पुलिस इन सभी से गहन पूछताछ कर रही है और इनके आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक, इस्तिखार का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है। उस पर हत्या के प्रयास, बलात्कार, डकैती, धमकी और कई अन्य गंभीर धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं। उसके खिलाफ 2009 से लेकर 2024 तक के कुल 12 मुकदमे पिहानी थाना में दर्ज हैं, जिनमें से कई में वह फरार चल रहा था।

पुलिस ने घटनास्थल से एक ईको कार और मोटरसाइकिल भी बरामद की है। फिलहाल, गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों से पूछताछ जारी है और उनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।

इस अभियान का नेतृत्व थाना प्रभारी सुनील कुमार दुबे ने किया, उनके साथ उप-निरीक्षक अरविंद सिंह, रमेश यादव, रोहित पाण्डेय और कांस्टेबल मल्खान, अतुल तोमर, और वीरेंद्र कुमार शामिल थे।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना