Hardoi News: हरदोई जनपद के कछौना थाना क्षेत्र के ग्राम हथौरा की निवासी ज्योति ने लेखपाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ज्योति का कहना है कि उनकी निजी भूमि पर कुछ दबंगों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है, और इस पूरी घटना में ग्राम प्रधान की भी मिलीभगत है।
दिल्ली में निजी नौकरी करने वाली ज्योति ने बताया कि उनकी 0.5060 हेक्टेयर जमीन, गाटा संख्या 1780/2 पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है। उन्होंने दावा किया कि क्षेत्रीय लेखपाल ज्ञानप्रकाश ने इस जमीन का कब्जा वापस दिलाने के नाम पर उनसे 10,000 रुपये लिए थे, लेकिन न तो उन्हें कब्जा मिला और न ही पैसे वापस किए गए। जब ग्राम प्रधान ने हस्तक्षेप किया, तो लेखपाल ने भी कार्रवाई से साफ इनकार कर दिया।
इस मामले में लेखपाल ज्ञानप्रकाश ने आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उनका कहना है कि विवादित भूमि में से 0.218 हेक्टेयर हिस्सा बैनामा के अंतर्गत आता है और बाकी भूमि का बंटवारा आपसी सहमति से होना है।
वहीं, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दीपक ने भी आरोपों को बेबुनियाद बताया है। राजस्व निरीक्षक शिवरूप चंद्र द्विवेदी ने बताया कि शिकायतकर्ता ने जो भुगतान किया है, वह जन सेवा केंद्र के माध्यम से पोर्टल पर जमा हुआ है, न कि लेखपाल को सीधे दिया गया है। फिलहाल पूरे मामले की जांच चल रही है और संबंधित दस्तावेजों की भी समीक्षा की जा रही है।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: अनुनय झा बने हरदोई के नए जिलाधिकारी, जानिए उनका प्रेरणादायक सफर
- Hardoi News: पेट्रोल पंपकर्मी पर रिवॉल्वर तानने वाली युवती…