HomeहरदोईHardoi News: बीच बाजार में युवक को मारी गोली, आरोपी गिरफ्तार

Hardoi News: बीच बाजार में युवक को मारी गोली, आरोपी गिरफ्तार

Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में पत्नी से बातचीत के विवाद में एक युवक को बाजार में गोली मारने की घटना सामने आई है। आरोप है कि आरोपी युवक, जो मुस्लिम समुदाय से है, पीड़ित की पत्नी से लगातार फोन पर बातचीत करता था। इसको लेकर दोनों के बीच कहासुनी और विवाद बढ़ा, जिसके बाद आरोपी ने गोली मार दी।

घटना हरदोई जिले के टड़ियावां थाना क्षेत्र के महुआ चाचर गांव की है। पीड़ित युवक छोटे अवस्थी का आरोप है कि गोपामऊ कस्बे के रहने वाले मुन्ना अंसारी उसकी पत्नी से बातचीत करता था। जब छोटे अवस्थी ने अपनी पत्नी को इस मामले में टोका और मुन्ना अंसारी से बात करने से मना किया, तो दोनों के बीच फोन पर बहस हो गई। बहस के दौरान मुन्ना ने छोटे को जान से मारने की धमकी दी थी।

बाजार में गोली मारी

25 दिसंबर को छोटे अवस्थी हरिहरपुर बाजार गया, जहां मुन्ना अंसारी ने उसे देख लिया। दोनों के बीच कहासुनी के बाद मुन्ना ने तमंचे से छोटे पर गोली चला दी और मौके से फरार हो गया। गोली लगने से छोटे अवस्थी गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे सीएचसी टड़ियावां पहुंचाया, जहां उसकी हालत बिगड़ने पर हरदोई मेडिकल कॉलेज और फिर लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सीओ सदर संतोष सिंह ने बताया कि पीड़ित के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी मुन्ना अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पीड़ित की स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

पीड़ित की हालत गंभीर

डॉक्टरों के मुताबिक, छोटे अवस्थी की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। लखनऊ ट्रामा सेंटर में उसका इलाज जारी है। इस घटना से गांव और बाजार के लोग सहमे हुए हैं।

पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मामले की पूरी जांच के बाद आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना