HomeहरदोईHardoi News: युवराज सिंह की हत्याकांड: बवाल करने पर 11 नामज़द, 50...

Hardoi News: युवराज सिंह की हत्याकांड: बवाल करने पर 11 नामज़द, 50 अज्ञात लोगों पर FIR

Hardoi News: 30 मई को पाली कस्बे में युवराज सिंह पुत्र संजय सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया था। हत्या के बाद से तीनों फरार चल रहे थे। कस्बे के लोगों द्वारा लगातार एनकाउंटर की मांग की जा रही थी साथ ही आरोपियों के घर बुलडोजर चलवाने की भी मांग पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन से कर रहे थे। युवराज सिंह की हत्या से नाराज कस्बे के लोगों द्वारा जमकर कस्बे में प्रदर्शन किया और दुकानों को बंद कराया था।

लोगों ने हत्या से आक्रोशित होकर तोड़फोड़ और पथराव भी किया था। इस मामले में अब पुलिस ने 11 लोगों को नामजद और 50 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है। पुलिस फोटो और वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है। कस्बे के लोगों द्वारा किए गए प्रदर्शन के समय पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों की फोटो वीडियोग्राफी कराई गई थी।

चौकी इंचार्ज शिव शंकर मिश्रा की तहरीर पर पुलिस ने धारा 147, 323, 504, 506, 332, 353, 186, 188, 472, और आपराधिक कानून संशोधन अधिनियम 1932 की धारा 7 के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस अब इस मामले में जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई करेगी।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें –

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना