Hardoi News:: कोतवाली क्षेत्र के भगवंतापुर गांव में एक बुजुर्ग का शव संदिग्ध हालात में मक्के के खेत में पड़ा मिला। मृतक के शरीर पर दाएं कान के नीचे घाव का निशान पाया गया है, जिससे खून बह रहा था। इस घटना ने गांव में सनसनी फैला दी है, और परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है।
मृतक की पहचान 60 वर्षीय राम विलास के रूप में हुई है, जो खेती से जुड़े थे। गुरुवार को वह प्रतापनगर चौराहे पर बाजार करने गए थे और लौटने के बाद मवेशियों के लिए चारा काटने खेत में गए। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे उनके भतीजे रोहित ने उनका शव मक्के के खेत में पड़ा देखा, जिसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की जांच की और पाया कि राम विलास के दाएं कान के नीचे गहरा घाव था। परिजनों ने आरोप लगाया कि उनकी गोली मारकर हत्या की गई है, लेकिन निशान देखकर धारदार हथियार से हमला किए जाने की भी संभावना जताई जा रही है।
मृतक के बेटे अभिषेक यादव ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि परिवार के ही रजनीश और राजू यादव से उनका जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा था, जिसके चलते उनके पिता की हत्या की गई। पुलिस ने अभिषेक की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तीन पुलिस टीमें गठित की गई हैं, और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि राम विलास की मौत गोली लगने से हुई या किसी धारदार हथियार के वार से। पुलिस ने कहा है कि रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: मंत्री नितिन अग्रवाल ने किया टाटा वर्कशॉप का निरीक्षण
- Hardoi News: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई उद्योग बंधु की बैठक
- Hardoi News: ड्यूटी में लापरवाही करना पड़ा भारी, 2 सिपाही निलंबित
- सुनीता विलियम्स का जीवन परिचय, शिक्षा, करियर, रिकॉर्ड्स