हरदोई: अपने गृह जनपद आये आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य विवादित टिप्पड़ी कर अपनी छवि बनाना चाहते हैं, जबकि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार जनादेश का अपमान कर रहे हैं।
पत्रकारों के पूछ गए सवालों के जवाब में कहा कि सपा अध्यक्ष यह स्पष्ट करें कि रामचरित मानस पर दिया गया बयान स्वामी प्रसाद मौर्य का है या उनकी पार्टी का। नितिन अग्रवाल ने कहा स्वामी प्रसाद मौर्या के बारे में सब जानते हैं कि किस तरह से विवाद में रहकर अपनी पहचान बनाना चाहते हैं। उसमें कोई बहुत ज्यादा टिप्पणी करना नहीं चाहते हैं।
- यह भी पढ़ें:
- बुलेट (Bullet 350) सिर्फ 18700 रुपये की, चौंक गए लेकिन यह सच है!
- Amazon Sale में बंपर ऑफर, स्मार्टफोन्स पर 40% तक है डिस्काउंट
- Hardoi News: 2300 लोगो को मिलेंगे आवास, 23 करोड़ की कार्ययोजना स्वीकृति
- आकस्मिक मृत्यु पर तीन प्रधान समेत 7 आश्रितों को मिलेंगे 45 लाख रुपये
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के द्वारा एमएलसी चुनाव को लेकर दिए गए बयान पर कहा कि अखिलेश यादव बार-बार जनादेश का अपमान करते हैं। 2012 में जब समाजवादी पार्टी की सरकार बनी तो क्या बेईमानी करके चुनाव जीते थे या बेईमानी करके सरकार बनाई थी।
नितिन अग्रवाल ने कहा यह जनादेश है… जनादेश का सम्मान सभी को करना चाहिए। देश का जनादेश हो या प्रदेश का जनादेश, वह बीजेपी के प्रति अपनी आस्था व्यक्त करता है। यही कारण है, 2014 से बीजेपी लगातार चुनाव जीत रही है।
- कुछ खास
- लता मंगेशकर जी का पूरा जीवन परिचय
- क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव का जीवन परिचय | SuryaKumar Yadav Biography in Hindi
- डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जीवन परिचय (Biography)