होमलाइफ स्टाइलबुलेट (Bullet 350) सिर्फ 18700 रुपये की, चौंक गए लेकिन यह सच...

बुलेट (Bullet 350) सिर्फ 18700 रुपये की, चौंक गए लेकिन यह सच है!

spot_img

Royal Enfield Bullet 350: सोशल मीडिया पर एक बुलेट (Bullet 350) का बिल वायरल हुआ है, जिसे देखकर कोई भी हैरान हो सकता है क्योंकि जो बुलेट 350 आज करीब पौने दो लाख रुपये की मिल रही है, वायरल बिल के अनुसार वह केवल 18,700 रुपये की थी.

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 (Royal Enfield Bullet 350) भारतीय बाजार की सबसे पॉपुलर बाइक में से एक है. यह सालों से लोगों के दिलों पर राज कर रही है. कंपनी भी इसे लगातार अपडेट कर रही है. समय के साथ साथ इसमें कई बदलाव देखे जा चुके हैं लेकिन इसकी बेसिक डिजाइन को नहीं बदला गया है. वह बात अलग है कि पहले के मुकाबले यह अब काफी महंगी हो चुकी है.

मौजूदा समय में रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की (Bullet 350) ऑन रोड कीमत लगभग 1.81 लाख रुपये तक है. लेकिन क्या आपको पता है सन 1986 में इस बुलेट की कीमत सिर्फ 18,700 रुपये हुआ करती थी!

दरअसल, सोशल मीडिया पर 1986 में खरीदी गई एक बुलेट (Bullet 350) का बिल वायरल हुआ है, जिसे देखकर कोई भी अचंभित हो सकता है क्योंकि जो बुलेट 350 आज 2 लाख के करीब की मिल रही है, वायरल बिल के अनुसार 1986 में वह केवल 18,700 रुपये की थी.

WhatsApp Image 2023 02 04 at 12.04.46 PM

Bullet 350 का इस्तेमाल भारतीय सेना करती थी

इंटरनेट पर वायरल यह बिल करीब 36 साल पुराना है. बिल के अनुसार, ग्राहक ने रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 (Bullet 350) स्टैंडर्ड मॉडल खरीदा था, इसे झारखंड के संदीप ऑटो कंपनी से खरीदा गया था.आपको बता दें रॉयल एनफील्ड बुलेट को 1986 में सिर्फ एनफील्ड बुलेट कहा जाता था. यह उस समय भी लोगों की एक विश्वसनीय बाइक हुआ करती थी. इसका इस्तेमाल भारतीय सेना द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों में गश्त के लिए होता था.

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें