हरदोई: वर्दी में शराब पीना एक इंस्पेक्टर साहब को महंगा पड़ गया. वर्दी में शराब पीने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इंस्पेक्टर के वायरल वीडियो का पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान लेकर हरदोई में खुलेआम वर्दी में दारू पीने वाले सब इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया है.
दरअसल, गुरुवार को ड्यूटी के दौरान एक होटल में बैठकर सब एक इंस्पेक्टर साहब शराब पीने लगे थे. दरोगा जी के वर्दी में शराब पीने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. इस मामले में वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर सीओ सिटी को पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए गए थे. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आज पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने वर्दी दारू पीने वाले दरोगा शैलेंद्र सिंह चौहान को निलंबित कर दिया है.
- यह भी पढ़ें:
- Hardoi News: 2300 लोगो को मिलेंगे आवास, 7 हजार लोगों के लिए शौचालय स्वीकृत, 23 करोड़ की कार्ययोजना स्वीकृति
- आकस्मिक मृत्यु पर तीन प्रधान समेत 7 आश्रितों को मिलेंगे 45 लाख रुपये
दरोगा शैलेंद्र सिंह चौहान ट्रैफिक पुलिसकर्मी है और गुरुवार को थाना कोतवाली शहर क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात थे. कोतवाली से महज 50 मीटर की दूरी पर दरोगा जी वर्दी शराब पीने लगे. इस दौरान वर्दी में दरोगा जी के दारू पीते समय किसी की नजर पड़ गई और उसने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
- कुछ खास
- लता मंगेशकर जी का पूरा जीवन परिचय
- क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव का जीवन परिचय | SuryaKumar Yadav Biography in Hindi
- डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जीवन परिचय (Biography)