हरदोई: आज जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 5 जनवरी 2023 से 4 फरवरी 2023 तक होने वाले सड़क सुरक्षा के संबंध में बैठक हुई।
जिलाधिकारी ने कहा कि ब्लैक स्पॉट पर सड़क सुरक्षा से संबंधित सभी उपाय किये जायें इसके साथ ही सभी स्थानों पर संकेतक बनाये जाए, आवश्यकतानुसार अंडर पास तथा जेब्रा क्रॉसिंग का निर्माण कराया जाये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि शासनादेश के अनुसार सड़क सुरक्षा समिति की बैठक करायी जाए।
उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा माह की व्यापक शुरुआत करायी कराये और उस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाए। इसके अलावा प्रत्येक ग्राम पंचायतों एवं विद्यालयों में हैण्डबिल वितरित किये जायें। विद्यालयों में भी सड़क सुरक्षा से संबंधित कार्यक्रम आयोजित कराने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए।
जागरूकता अभियान में जन भागीदारी सुनिश्चित की के साथ-साथ पब्लिक एड्रेस सिस्टम से लोगों को जागरूक किया जाए। डीएम ने प्रचार्यों व प्रवक्ताओं को 5 जनवरी को ऑनलाइन प्रशिक्षण कराने के भी निर्देश दिए। हाइवे के किनारे के सभी अस्पताल चाक-चौबंद एवं एलर्ट पर रखे के भी निर्देश जिलाधिकारी ने दिए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वंदना त्रिवेदी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजेश तिवारी, जिला आबकारी अधिकारी रविशंकर व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
- यह भी पढ़ें:
- Prayagraj news: वाहन चेकिंग के दौरान कार ने एआरटीओ को कुचला, हालत गंभीर
- Hardoi news: पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के 4 आरोपियों की 8 करोड़ की 29 संपत्तियों को किया कुर्क
- Hardoi news: गर्भवती नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या करने का आरोप , पति समेत 4 पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज