Prayagraj: कार की टक्कर से एआरटीओ प्रवर्तन भूपेश कुमार गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है उनके सिर में गंभीर चोट आई है। तुरंत ही उन्होंने जीवन ज्योति हास्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने हालत नाजुक देख उन्हें मेदांता लखनऊ रेफर कर दिया है। घटना की जानकारी होते ही जिलाधिकारी, आरटीओ सहित तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
मंगलवार को सुबह में नए यमुना पुल पर एआरटीओ प्रवर्तन भूपेश कुमार गुप्ता अपनी टीम के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। सुबह करीब पांच बजे एक गाड़ी के नंबर प्लेट का फोटो खींचने के लिए जैसे ही वह सड़क पार करने लगे कि तेज रफ्तार एक आल्टो कार ने उन्हें टक्कर मार दी। इस टक्कर से एआरटीओ दूर जा गिरे। इससे उनके सिर में गंभीर चोटे आई।
हादसे के बाद हरकत में आई पुलिस ने एआरटीओ को टक्कर मारने वाले वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पुलिस को उसने बताया कि वह दर्शन करने के लिए जा रहा था। इसी दौरान अचानक उसकी आल्टो कार के सामने एआरटीओ आ गए।
- यह भी पढ़ें:
- Hardoi news: पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के 4 आरोपियों की 8 करोड़ की 29 संपत्तियों को किया कुर्क
- Hardoi news: गर्भवती नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या करने का आरोप , पति समेत 4 पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज
- ओबीसी आरक्षण: हाईकोर्ट के फैसले को दी चुनौती, सुप्रीम कोर्ट पहुंची यूपी सरकार, 4 जनवरी को होगी सुनवाई
- 100W फास्ट चार्जिंग के साथ OnePlus 11 होगा लॉन्च, Amazon पर बिक्री के लिए होगा उपलब्ध