हरदोई। टड़ियावां में पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के चार आरोपियों की लगभग 8 करोड़ की संपत्ति को कुर्क किया है। पुलिस ने बताया कि यह आरोपी गैंग बनाकर लूट, हत्या, अपहरण जैसी वारदातों को अंजाम देते थे। जिलाधिकारी के आदेश पर पुलिस ने इन चार आरोपियों की 29 संपत्तियों को कुर्क किया है।
हरदोई पुलिस ने टड़ियावां के साखिन निवासी चार शातिर आरोपियों की संपत्तियों को कुर्क किया है। इस वक्त चारों आरोपी हसीफ, शीबू, मुनीर और नफीस गैंगस्टर एक्ट में सजायाफ्ता है। इन सभी द्वारा गिरोह बनाकर जो संपत्ति अर्जित की गई थी.
मो. हसीफ उर्फ छोटे गाजी के अवैध रूप से अर्जित कुल 3 प्लॉट,10 मकान,3 वाहन, 6 स्थानों पर कृषि भूखंड सहित कुल 22 संपत्तियों को कुर्क किया गया है। वही आरोपी मुनीर की अवैध रूप से अर्जित 2 मकान व एक कृषि भूखंड सहित 3 संपत्तियों की कुर्की की गयी है।
आरोपी नफीस की भी अवैध रूप से अर्जित 1 मकान और 2 वाहन सहित तीन संपत्तियों को जबकि आरोपी शीबू की अवैध रूप से अर्जित एक ऑल्टो कार की भी कुर्की की गई है। इन सभी 29 संपत्तियों को पुलिस ने जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के आदेश पर कुर्क किया है। कुर्की के समय एएसपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह, एसडीएम सदर स्वाति शुक्ला व सीओ शिल्पा कुमारी मौजूद रहे।
- यह भी पढ़ें:
- Hardoi news: गर्भवती नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या करने का आरोप , पति समेत 4 पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज
- ओबीसी आरक्षण: हाईकोर्ट के फैसले को दी चुनौती, सुप्रीम कोर्ट पहुंची यूपी सरकार, 4 जनवरी को होगी सुनवाई
- 100W फास्ट चार्जिंग के साथ OnePlus 11 होगा लॉन्च, Amazon पर बिक्री के लिए होगा उपलब्ध
- 160MP कैमरा के साथ Honor 80 Pro फ्लैट डिस्प्ले जल्द होगा लॉन्च, स्पेसिफिकेशन हुईं लीक