Home हरदोई Hardoi news: पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के 4 आरोपियों की 8 करोड़...

Hardoi news: पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के 4 आरोपियों की 8 करोड़ की 29 संपत्तियों को किया कुर्क

हरदोई। टड़ियावां में पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के चार आरोपियों की लगभग 8 करोड़ की संपत्ति को कुर्क किया है। पुलिस ने बताया कि यह आरोपी गैंग बनाकर लूट, हत्या, अपहरण जैसी वारदातों को अंजाम देते थे। जिलाधिकारी के आदेश पर पुलिस ने इन चार आरोपियों की 29 संपत्तियों को कुर्क किया है।

हरदोई पुलिस ने टड़ियावां के साखिन निवासी चार शातिर आरोपियों की संपत्तियों को कुर्क किया है। इस वक्त चारों आरोपी हसीफ, शीबू, मुनीर और नफीस गैंगस्टर एक्ट में सजायाफ्ता है। इन सभी द्वारा गिरोह बनाकर जो संपत्ति अर्जित की गई थी.

मो. हसीफ उर्फ छोटे गाजी के अवैध रूप से अर्जित कुल 3 प्लॉट,10 मकान,3 वाहन, 6 स्थानों पर कृषि भूखंड सहित कुल 22 संपत्तियों को कुर्क किया गया है। वही आरोपी मुनीर की अवैध रूप से अर्जित 2 मकान व एक कृषि भूखंड सहित 3 संपत्तियों की कुर्की की गयी है।

आरोपी नफीस की भी अवैध रूप से अर्जित 1 मकान और 2 वाहन सहित तीन संपत्तियों को जबकि आरोपी शीबू की अवैध रूप से अर्जित एक ऑल्टो कार की भी कुर्की की गई है। इन सभी 29 संपत्तियों को पुलिस ने जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के आदेश पर कुर्क किया है। कुर्की के समय एएसपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह, एसडीएम सदर स्वाति शुक्ला व सीओ शिल्पा कुमारी मौजूद रहे।

- Advertisement -
ezgif.com gif maker 41

लेटेस्ट

ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, युवक की मौके पर ही हुई मौत

हरदोई: पिहानी मार्ग पर कुइयां-पुरेला गांव के बीच में ट्रक की टक्कर लगने से बाइक सवार की मौत हो गई। वहीं हादसे...

दोहरे हत्याकांड में 5 आरोपित गिरफ्तार, एक मुठभेड़ में घायल

Hardoi: मझिला में बुधवार को पूर्व प्रधान के पुत्र और प्रधान के भतीजे की सनसनीखेज हत्याकांड में पांच आरोपित शनिवार को पुलिस...

आशुलिपिक पद हेतु करे आवेदन, जाने कहाँ से मिलेंगे आवेदन पत्र

Hardoi: स्थाई लोक अदालत मे रिक्त आशुलिपिक के पद के लिए आवेदन माँगा गया है. सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई मा0...

उत्तर प्रदेश विकास, उद्योग एवं रोजगार के क्षेत्र में नई ऊंचाई छू रहा हैः-जेपीएस राठौर

हरदोई/HDI Bharat: उत्तर प्रदेश सरकार के सुशासन, विकास एवं रोजगार के सफलता पूर्वक छः वर्ष पूर्ण होने पर स्थानीय रसखान प्रेक्षागृह में...