HomeहरदोईHardoi news: रसखान प्रेक्षागृह में नाटक 'किंग लेयर' का हुआ मंचन, बेहतरीन...

Hardoi news: रसखान प्रेक्षागृह में नाटक ‘किंग लेयर’ का हुआ मंचन, बेहतरीन अभिनय ने दर्शकों का मन मोहा

हरदोई: देर शाम जिला प्रशासन ने रसखान प्रेक्षागृह में शेक्सपियर के लोकप्रिय नाटक ‘किंग लेयर’ का मंचन कलाकारों द्वारा कराया। कार्यक्रम का मंचन एमएलआर थियेटर फाउंडेशन शाहजहांपुर द्वारा किया गया।

कार्यक्रम शुभारम्भ जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, सीडीओ आकांक्षा राना तथा पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने आयोजकों को साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना से घबराना नहीं है सिर्फ बचाव के उपाय करने है। जिलाधिकारी ने कहा भीड़भाड़ वाले इलाकों में निकलते समय मास्क का प्रयोग जरुर करें।

किंग लेयर नाटक में फ्रांस के एक राजा की संतानों की चापलूसी व लालच तथा सच की जीत के बारे में दिखाया गया है। किंग लेयर शेक्सपियर के लोकप्रिय नाटक है, जिसके माध्यम से जनपद वासियों को एक नव वर्ष पर जिला प्रशासन की तरफ से एक सकारात्मक संदेश देने की कोशिश की गई है।

नाटक का मंचन कर रहे कलाकारों के सुंदर अभिनय ने दर्शकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी और जनपद वासी मौजूद रहे।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना