होमहरदोईहरदोई: चुप्पी तोड़ हल्ला बोल के अंतर्गत बाल यौन शोषण के नियंत्रण...

हरदोई: चुप्पी तोड़ हल्ला बोल के अंतर्गत बाल यौन शोषण के नियंत्रण हेतु सेफ और अनसेफ टच के बारे में बताया गया

spot_img

हरदोई: चुप्पी तोड़ हल्ला बोल के अंतर्गत बाल यौन शोषण की रोकथाम के लिए विश्व चाइल्ड एब्यूज डे दिवस के उपलक्ष में प्ले स्कूल में बाल यौन शोषण के नियंत्रण हेतु उससे संबंधित सेफ और अनसेफ टच ( सुरक्षित और असुरक्षित स्पर्श)के बारे में जानकारी दी.

जिसमें 100 से अधिक बच्चों ने भाग लिया तथा संस्था की तरफ से बच्चों को स्टेशनरी किट वितरित किए गए ये प्रोजेक्ट इंडिया पेस्टिसाइड्स लिमिटेड समाधान अभियान के चुप्पी तोड़ हल्ला बोल के अंतर्गत किया जा रहा है। इंडिया पेस्टिसाइड्स लिमिटेड पूर्ण रूप से सहयोग कर रहा है ।

समन्वयक सौम्या द्विवेदी ने पोस्टर के माध्यम से सेफ टच अनसेफ टच के बारे में बताया और ना कब,कहां बोलना है कैसे बोलना है इसकी जानकारी दी स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती शालिनी पांडे ने सभी बच्चों को सलाह दी कि अपनी बातों को अपने माता-पिता से जरूर बताया करें सहयोग में ट्रेनर आलोकिता श्रीवास्तव, सूरज एवं विद्यालय की शिक्षिकाएं इत्यादि उपस्थित रहे

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें