Homeहरदोईहरदोई: आखिर क्यों 15 किसानों पर मुकदमा हुआ दर्ज

हरदोई: आखिर क्यों 15 किसानों पर मुकदमा हुआ दर्ज

हरदोई। पाली थाना क्षेत्र के गांव अतरजी में सरकारी तालाब पर अवैध कब्जा करना दर्जन भर से ज्यादा किसानों को महंगा पड़ गया। लेखपाल ने 15 किसानों के विरुद्ध पाली थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध कब्जेदारों में हड़कंप मचा हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार पाली थाने पर लेखपाल विवेक राठौर द्वारा दी गई तहरीर में बताया गया कि ग्राम अतरजी तहसील व परगना शाहाबाद की खतौनी में गाटा संख्या 70 व गाटा संख्या 85 तालाब के खाते में दर्ज अभिलेख है। जिसमें गाटाओं पर अवैध कब्जे के संबंध में एसडीएम शाहाबाद के मौखिक आदेश के क्रम में तहसीलदार व नायब तहसीलदार की उपस्थिति में उक्त गाटा संख्याओं का स्थलीय निरीक्षण कर पैमाइश की गई।

जिसमें पाया गया कि तालाब की भूमि पर गाँव के 15 किसानों ने अवैध रूप से गेहूं व सरसों की फसल बोई है। इन सभी किसानों के विरुद्ध लेखपाल विवेक राठौर की तहरीर के आधार पर सरकारी तालाब की भूमि पर अवैध कब्जा करने का पाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है, और मामले विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। प्रशासन की इस कार्यवाही से अवैध कब्जेदारों में हड़कंप मच गया है।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना