हरदोई: कछौना थाना क्षेत्र में पुलिस ने तीन स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार तस्करों के पास से 230 ग्राम स्मैक बरामद हुई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस स्मैक की कीमत लगभग 25 लाख रुपए बताई जा रही है। इसके अलावा अभियुक्तों के पास से 2 लाख 10 हजार 570 रुपये नगद, तीन मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त महिन्द्रा जायलो कार बरामद हुई है। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
सीओ बघौली विकास जायसवाल ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा पकड़े गए अभियुक्तों से बरामद सामग्री के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर गिरफ़्तार तीनों अभियुक्तों ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ तस्कर गिरोह पश्चिम बंगाल व अन्य प्रान्तों से मादक पदार्थ लेकर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में विक्रय करते हैं। तीनों अभियुक्तों जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।
- यह भी पढ़ें-
- अखिलेश यादव की आत्मा इधर उधर भटक रही है: ब्रजेश पाठक
- तंबाकू लाने से किया मना तो छोटे भाई को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट
- बदमाशों ने कई घरों में जमकर की लूटपाट
एसटीएफ लखनऊ व थाना कछौना पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि अन्तर्राजीय स्मैक तस्कर गिरोह के सदस्य लखनऊ से हरदोई होते हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश जा रहे हैं। मुखबिर की इस सूचना पर एसटीएफ लखनऊ व कछौना पुलिस टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए ग्राम मल्हपुर मोड़ के पास घेराबंदी कर 03 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया।
पकड़े गये अभियुक्तों की पहचान मो0 अजीम उर्फ गुड्डू पुत्र सैयद अली निवासी ग्राम मोहद्दीपुर थाना जैतपुर, विनय कुमार यादव पुत्र अमर सिंह निवसी ग्राम मसौली थाना मसौली, मो0 जाबिर पुत्र अब्दुल गफूर निवासी ग्राम चंदवारा थाना सफदरगंज तीनो जिला बाराबंकी के रहने वाले है।
- कुछ खास
- लता मंगेशकर जी का पूरा जीवन परिचय
- क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव का जीवन परिचय | SuryaKumar Yadav Biography in Hindi
- डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जीवन परिचय (Biography)