Homeहरदोईअवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री पकड़ी , 2 गिरफ्तार

अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री पकड़ी , 2 गिरफ्तार

हरदोई। हरियावां पुलिस ने थाना क्षेत्र के ग्राम शिवरी में अवैध शस्त्र बनाने के कारोबार का खुलासा किया है। दो लोगों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से एक तमंचा, दो अधबने तमंचे और तमंचा बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं। दोनों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।

चोरी की घटना का खुलासा,अंतरराज्यीय चोर गिरफ्तार

हरियावां थानाध्यक्ष अरविंद सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि हरियावां थाना क्षेत्र के ग्राम शिवरी के एक खेत में अवैध शस्त्र बनाने का कारोबार हो रहा है। इस पर शनिवार सुबह लगभग आठ बजे ग्राम शिवरी में फूलचंद्र के खेत में पुलिस ने दबिश दी।

यह भी पढ़ें : CDO आकांक्षा राना ने शाहाबाद बीडीओ और एपीओ का वेतन रोका

मौके से राजपाल, निवासी ग्राम शिवरी थाना हरियावां और राकेश निवासी ग्राम कोर्डी कोतवाली देहात को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से एक तमंचा, दो अधबने तमंचे, एक भट्ठी, तमंचा बनाने के उपकरण, दो खोखा, एक मिस कारतूस और एक कारतूस बरामद हुआ है। गिरफ्तार राजपाल, बेहद शातिर हैं। उस पर हरियावां थाने में दस मामले दर्ज हैं। इनमें से छह मामले आर्म्स एक्ट के, एक गुंडा एक्ट का और कुछ अन्य मामले हैं।

रोजगार सम्बधित ख़बरों के लिए क्लिक करें

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना