होमहरदोईसमस्त विकास खण्डों मे खरीफ उत्पादकता गोष्ठियों का आयोजन किया जायेगाः-आकांक्षा राना

समस्त विकास खण्डों मे खरीफ उत्पादकता गोष्ठियों का आयोजन किया जायेगाः-आकांक्षा राना

spot_img

हरदोई: मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना ने बताया है कि शासन के निर्देशो के क्रम मे वर्ष 2022-23 मे सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेशन (आत्मा) योजनान्तर्गत कृषकोन्मुखी क्रिया कलापों को समय पर कराये जाने के निर्देश दिये गये है।

मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना ने बताया कि विकास खण्ड स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठियों के आयोजन हेतु तिथियां व स्थल निर्धारित किये गये है। जिसमे 05 अगस्त को वि0ख0 कोथावां एवं बावन, 06 को भरखनी, 07 को टड़ियावंा एवं पिहानी, 09 को शाहाबाद एवं टोडरपुर, 10 को हरपालपुर एवं साण्डी, 16 को सुरसा, 19 को बेहदर, 20 को अहिरोरी, 22 कछौना, 23 को सण्डीला एवं भरावन, 25 को हरियावां, 26 को बिलग्राम तथा 27 अगस्त 2022 को ब्लाक माधैगंज एवं मल्लावां मे खरीफ उत्पादकता गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा।

उन्होंने बताया है कि कार्यशालाओं की व्यवस्थाओं हेतु राजकीय कृषि बीज भण्डार के समस्त प्रभारी अधिकारी होगे।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें