Homeहरदोईतालाबों व चरागाहों को अवैध कब्जा मुक्त कराया जाये, नहीं तो तहसील...

तालाबों व चरागाहों को अवैध कब्जा मुक्त कराया जाये, नहीं तो तहसील परिसर में ही होगा धरना: भारतीय किसान यूनियन

शाहाबाद/हरदोई: भारतीय किसान यूनियन अवध संगठन के किसान नेता राहुल मिश्रा की अगुवाई में उपजिलाधिकारी शाहाबाद को 12 सूत्रीय ज्ञापन सौंपते हुए कहा गया की सरकार की मंशा है कि सरकारी भूमि ,तालाबों व चरागाहों को अवैध कब्जा से मुक्त कराया जाए

किसान नेता राहुल मिश्रा ने कहा कि गांव से लेकर पालिका स्तर स्तर पर सरकारी भूमि पर अवैध कब्जेदारो का कब्जा कायम है कब्जेदार किसी न किसी मंत्री विधायक को अपना करीबी बताकर प्रशाशन को गुमराह करने में सफल है उन्होंने कहा कि यदि समस्याओं का निराकरण एक सप्ताह में नही हुआ तो भारतीय किसान यूनियन के साथी तहसील परिसर में ही धरना प्रदर्शन करने को विवश होंगे

यह भी पढ़ें : हरदोईः दीपक ने आत्महत्या नहीं, प्रेमिका के पिता ने गोली मारकर की थी हत्या, प्रेमिका सहित 4 गिरफ्तार 

राहुल मिश्रा कहा कि विकास खंड टोडरपुर अयारी, जलालपुर व विकास खंड पिहानी के बिजगबा , बरी ,निपनिया , सरहेजू आदि दर्जनों कई गांवों में सरकारी भूमि पर कब्जे है साथ नगरपालिका पिहानी के मुख्य तालाबों का अस्तिव समाप्त कर निर्माण कार्य तक कराया जा चुका है जिन्हे कब्जा मुक्त कराए जाने के लिए ज्ञापन सोपा गया है

भारतीय किसान यूनियन के ब्लाक अध्यक्ष अतुल दीक्षित के कहा पिछले वर्ष जल सत्याग्रह के दौरान दिए गए ज्ञापन पर कार्यवाही ने होने के के चलते भ्रष्टाचारी अधिकारियों के हौसले बुलंद है

इस मौके पर किसान नेता राहुल मिश्रा, अतुल दीक्षित ब्लाक अध्यक्ष पिहानी ,अमिताभ सिंह ब्लाक अध्यक्ष टोडरपुर , वाशिम खान ,रफफ़न खान ,सुनील तिवारी ,विकास गुप्ता ,रमेश वर्मा आदि दर्जनों किसान मौजूद रहे

यह भी पढ़ें : सिपाही ने लाइसेंसी राइफल से खुद को मारी गोली हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें