होमरायबरेलीवाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, करोड़ों रुपये की 31 कारें बरामद

वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, करोड़ों रुपये की 31 कारें बरामद

रायबरेली: एसओजी और सदर कोतवाली पुलिस ने बुधवार रात वाहन चोर गिरोह के छह बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इन बदमाशों के पास से 3.5 करोड़ रुपये कीमत की 31 लग्जरी कारें बरामद र्हुइं हैं। यह वाहन चोर गिरोह दिल्ली, नोएडा व हरियाणा प्रांत तक गैंग सक्रिय था। बदमाश काफी समय से वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।

इसी गैंग ने अप्रैल में दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर की चार पहिया गाड़ी चुराई थी। वाहन चोर गिरोह से जुड़े छह बदमाश अभी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। यह गैंग फर्जी दस्तावेज तैयार कर सस्ते दर में लोगों को वाहन बेचता था। 

यह भी पढ़ें : हरदोईः दीपक ने आत्महत्या नहीं, प्रेमिका के पिता ने गोली मारकर की थी हत्या, प्रेमिका सहित 4 गिरफ्तार 

अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव के नेतृत्व में एसओजी प्रभारी अमरेश कुमार त्रिपाठी, सदर कोतवाल राघवन कुमार सिंह, इंदिरा नगर चौकी इंचार्ज विवेक त्रिपाठी एक सप्ताह से चौपहिया वाहन चोर गिरोह की धरपकड़ में जुटे थे।

बुधवार रात पुलिस टीम ने शहर के गोरा बाजार स्थित आईटीआई मैदान के पास पावर हाउस के पीछे से चुराई गई 31 चार पहिया वाहनों को बरामद करते हुए छह बदमाशों को दबोच लिया। पुलिस लाइंस में गुरुवार को पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि यह गैंग लखनऊ, दिल्ली, नोएडा व हरियाणा से कारें चुराता था।

पकड़े गए बदमाशों की पहचान बस्ती जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के मऊरइया पोस्ट पोखरा निवासी संतोष कुमार, लखनऊ जिले के गुड़ंबा थाना क्षेत्र के एसएसई-45 सेक्टर जी जानकीपुरम निवासी प्रिंस मिश्रा, हरदोई जिले के बेहटाकला थाना क्षेत्र के धरमापुर निवासी राजीव कुमार सिंह उर्फ ओम सिंह, संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद थाना क्षेत्र के भदांह चौराहा गांव निवासी अब्बास, बहराइच जिले के कैसरगंज थाना क्षेत्र के गंडारा गांव निवासी नूरूल अंसार, गोरखपुर जिले के सिकरीगंज थाना क्षेत्र के जद्दू पट्टी गांव निवासी कमालू के रूप में हुई है।

बरामद गाड़ियों पर लगी नंबर प्लेटें फर्जी हैं। इन गाड़ियों के सही नंबर और इन गाड़ियों का मालिक कौन है, इस बारे में पता लगाया जा रहा है। बरामद वाहनों की कीमत 3.5 करोड़ रुपये है। चौपहिया वाहनों को चुराने वाले इस गैंग का नेटवर्क कई प्रांतों में फैला है। गैंग में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगाई गईं हैं: पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी

उन्होंने बताया कि लखीमपुर खीरी जिले के ईशा नगर थाना क्षेत्र के ऐरा कमरिया गांव निवासी सलीम, रिजवान सलीम, हरदोई जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के बावन चुंगी निवासी सत्यम वाजपेयी, श्याम किशोर वाजपेयी, लखनऊ जिले के जानकीपुरम थाना क्षेत्र के प्लाट नंबर 18 निकट बाबा कुटी मंदिर मौर्या निवासी अंकित श्रीवास्तव, कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के 132 इंद्रपुरी मानस नगर निवासी रजत शर्मा फरार हैं।

यह भी पढ़ें : सिपाही ने लाइसेंसी राइफल से खुद को मारी गोली हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें