होमहरदोईविधायिका अलका सिंह अर्कवंशी ने लोगों से अपील पशुओं को सड़क पर...

विधायिका अलका सिंह अर्कवंशी ने लोगों से अपील पशुओं को सड़क पर खुला न छोड़ें

spot_img

हरदोई: निराश्रित गौवंशों को संरक्षित करने की शासन की मंशा के क्रम में आज सण्डीला विकास खण्ड की ग्राम पंचायत जमसारा में विधायिका अलका सिंह अर्कवंशी द्वारा गौशाला का शुभारम्भ किया गया। अलका सिंह अर्कवंशी ने गौशालाओं की व्यवस्थाओं को देखा और गौपूजन किया। विधायिका गौशाला में भूसा-चारा आदि की व्यवस्थाओं से संतुष्ट दिखीं।

यह भी पढ़े : “राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार‘‘ के लिए आनलाइन आवेदन 30 जून तक करें:- वी0के0 दुबे

अलका सिंह अर्कवंशी कहा कि गौशाला के शुरू हो जाने से निराश्रित गौवंशों के संरक्षण के लिए एक अच्छा स्थान उपलब्ध हो गया है। उन्होंने लोगों से अपील की कि अपने निजी पशुओं को सड़क पर खुला न छोड़ें और शासन के गौसंरक्षण के प्रयासों में भागीदार बनें।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी संडीला देवेन्द्र पाल सिंह, खण्ड विकास अधिकारी राजीव गुप्ता व प्रधान जरीना बानो आदि उपस्थित रहे।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें