Homeहरदोई"राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार‘‘ के लिए आनलाइन आवेदन 30 जून तक करें:- वी0के0...

“राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार‘‘ के लिए आनलाइन आवेदन 30 जून तक करें:- वी0के0 दुबे

हरदोई: जिला विद्यालय निरीक्षक वी0के0 दुबे ने जनपद के समस्त माध्यमिक विद्यालयों के योग्य प्रधानाचार्यो, शिक्षकों से कहा है कि भारत सरकार की गाइड लाइन के अनुसार ‘‘राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार‘‘ के लिए बेवसाइट nationalawardstoteachers.education.gov.in पर अन्तिम तिथि 30 जून 2022 तक आनलाइन आवेदन करें।

आवेदन पत्र की 03 हार्ड कापी प्रबन्धक एवं प्रधानाचार्य की संस्तुति के साथ 01 से 02 जुलाई 2022 तक अनिवार्य रूप से जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय, हरदोई में जमा करना सुनिश्चित करें और निर्धारित तिथि के उपरान्त प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा।



spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें