Homeहरदोईशाहाबाद: महज 2 दिन हुए निकाह के फिर शौहर के साथ रहने...

शाहाबाद: महज 2 दिन हुए निकाह के फिर शौहर के साथ रहने से किया मना, वजह जानकर हो जायेगें हैरान

शाहाबाद/हरदोई। हरदोई जिले के शाहाबाद कस्बे से अजीब मामला सामने आया है. निकाह के महज दो दिन के बाद ही पति पसंद न आने की बात कहकर विवाहिता एक दुसरे युवक के साथ चली गई। विवाहिता की मां ने ही रिपोर्ट दर्ज कराई, उसके बाद पुलिस ने युवती को बरामद कर लिया। वहीं विवाहिता ने ससुराल जाने के लिए साफ़ मना कर दिया।

शाहाबाद के एक मोहल्ला रहने वाली 22 वर्षीय युवती का निकाह शाहजहांपुर के लालइमली मोहल्ला के रहने वाले युवक के साथ 20 नवंबर को हुआ था। दो दिन बाद चौथी रस्म पर विवाहिता मायके आई। इसके बाद पड़ोस में रहने वाले युवक के साथ चली गई।



विवाहिता की मां ने बहला-फुसलाकर ले जाने की तहरीर शाहाबाद के रहने वाले एक युवक के खिलाफ दी, इसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर उसे विवाहिता को बरामद कर लिया। विवाहिता ने पुलिस से कहा कि निकाह के पहले उसे लड़का नहीं दिखाया गया था। जिससे निकाह हुआ है वह उसको पसंद नहीं है। इसलिए वहां नहीं जाएगी।

वही कोतवाल राजदेव मिश्रा ने बताया है कि युवती बालिग है। कोर्ट में उसका बयान दर्ज करा दिया जाएगा। उसके बाद कोर्ट ही आगे का निर्णय करेगा।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें