Homeविज्ञान/तकनीकमोबाइलHonor 100 Pro, 50MP फ्रंट कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत...

Honor 100 Pro, 50MP फ्रंट कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस

कंपनी ने Honor 100 श्रृंखला को चीन में लॉन्च कर दिया है। सीरीज में Honor 100 और Honor 100 Pro को पेश किया गया है। इस फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट और FHD+ डिस्प्ले शामिल किया गया है। यह एक OLED डिस्प्ले है। डिवाइस में 5000एमएएच बैटरी दी गयी है। यह Snapdragon 7 Gen 3 SoC के साथ आता है। जबकि प्रो वेरिएंट में Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट के साथ आएगा। आइए जानते हैं इसकी कीमत और सभी स्पेसिफिकेशंस के बारे में।

Honor 100 की स्पेसिफिकेशंस

Honor 100 में 6.7 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है जो कि एक OLED पैनल है। यह कर्व्ड डिस्प्ले में आता है। फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसमें अधिकतम ब्राइटनेस 2600 निट्स की है। हॉनर 100 में 4nm Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट है। साथ में Adreno 720 GPU है। दोनों ही मॉडल्स में Android 13 आधारित MagicOS 7.2 ऑपरेटिंग सिस्टम है।

कैमरा डिपार्टमेंट पर नजर डालें तो Honor 100 में 50 मेगापिक्सल Sony IMX906 1/1.56 प्राइमरी सेंसर है और OIS सपोर्ट है। फोन में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस है जिसमें मैक्रो सपोर्ट भी दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह 50 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर के साथ आता है।

Honor 100 Pro की स्पेसिफिकेशंस

Honor 100 Pro में 6.78 इंच FHD+ डिस्प्ले दिया गया है जो एक कर्व्ड OLED है। Honor 100 Pro में Snapdragon 8 Gen 2 चिप है और Adreno 740 GPU है। Honor 100 Pro में डुअल फ्रंट कैमरा मिलता है जिसमें 50 मेगापिक्सल का Sony IMX816 सेंसर मेन कैमरा के रूप में है। साथ में 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। रियर में फोन तीन कैमरा के साथ आता है।

Honor 100 Pro Display

दो कैमरा पहले मॉडल के जैसे हैं, साथ में एक तीसरा कैमरा अलग से है जो कि 32 मेगापिक्सल का टेलीफोटो शूटर है। इसमें OIS सपोर्ट है और 2.5X ऑप्टिकल जूम के साथ 50X हाइब्रिड जूम दिया गया है।

कनेक्टिविटी के लिए फोन नैनो SIM, 5G, डुअल 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11ax, Bluetooth 5.2, GPS, USB Type-C, और NFC सपोर्ट है। सिक्योरिटी के लिए इनमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन में 5,000mAh बैटरी के साथ 100W फास्ट चार्जर है, प्रो मॉडल में 66W वायरलेस चार्जिंग भी दी गई है।”

Honor 100 और Honor 100 Pro का प्राइस

हॉनर 100 फोन तीन रैम कॉन्फिगरेशन्स में उपलब्ध है। इसका 12 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट CNY 2,499 (लगभग 29,200 रुपये) में उपलब्ध है। फोन का 16 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट CNY 2,799 (करीब 32,700 रुपये) में उपलब्ध है। और 16 जीबी रैम, 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट CNY 2,999 (करीब 35,000 रुपये) में उपलब्ध है।

Honor 100 Pro की बात करें तो इसका 12 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट CNY 3,399 (लगभग 39,700 रुपये) में उपलब्ध है। फोन को 16 जीबी रैम के साथ 256 जीबी, 512 जीबी, 1TB स्टोरेज के साथ खरीदा जा सकता है जिसकी कीमत क्रमशः CNY 3,699 (लगभग 43,200 रुपये), CNY 3,999 (लगभग 46,700 रुपये), और CNY 4,399 (करीब 51,400 रुपये) है।

कलर ऑप्शंस की बात करें तो Bright Black, Butterfly Blue, Monet Purple, और Moon Shadow White में ये प्री ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं। सेल 1 दिसंबर से शुरू होगी। TMall और JD साइट के अलावा ये हॉनर ऑनलाइन स्टोर से भी खरीदे जा सकेंगे।

 

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना