Homeहरदोईसामूहिक विवाह: 1500 बेटियां एक साथ थमेगी अपने जीवनसाथी का हाथ, मुख्यमंत्री...

सामूहिक विवाह: 1500 बेटियां एक साथ थमेगी अपने जीवनसाथी का हाथ, मुख्यमंत्री योगी के भी आने उम्मीद

हरदोई/HDI Bharat: इस बार हरदोई का सीएसएन पीजी कॉलेज के मैदान में लखनऊ मंडल के सभी जिलों की 1500 बेटियां एक साथ अपने जीवनसाथी का हाथ थमेगी। जिलाधिकारी ने श्रम विभाग और अन्य अधिकारियों को सभी तैयारियां 14 मार्च तक पूरी करा लेने की जिम्मेदारी सौंपी है।

जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने आयोजन स्थल का भी जायजा लिया। श्रम विभाग के तहत लखनऊ मंडल के सभी जिलों की 1500 बेटियों के सामूहिक विवाह की तैयारियों की समीक्षा रविवार को डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने कलक्ट्रेट में की।



उन्होंने कहा कि, आयोजन स्थल पर सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रहनी चाहिए। विवाह समारोह में मुख्यमंत्री योगी का भी कार्यक्रम संभावित है, इस लिहाज से अन्य व्यवस्थाओं के साथ ही सुरक्षा और अतिथियों और जोड़ों के बैठने की व्यवस्था जनपद वार कराई जाए।

सामूहिक विवाह में अलग-अलग अधिकारियों को व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बैठक में सीडीओ सौम्या गुरूरानी, सीएमओ डॉ. राजेश तिवारी, सिटी मजिस्ट्रेट प्रशांत तिवारी आदि अधिकारी साथ रहे।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें