हरदोई/HDI Bharat: इस बार हरदोई का सीएसएन पीजी कॉलेज के मैदान में लखनऊ मंडल के सभी जिलों की 1500 बेटियां एक साथ अपने जीवनसाथी का हाथ थमेगी। जिलाधिकारी ने श्रम विभाग और अन्य अधिकारियों को सभी तैयारियां 14 मार्च तक पूरी करा लेने की जिम्मेदारी सौंपी है।
जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने आयोजन स्थल का भी जायजा लिया। श्रम विभाग के तहत लखनऊ मंडल के सभी जिलों की 1500 बेटियों के सामूहिक विवाह की तैयारियों की समीक्षा रविवार को डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने कलक्ट्रेट में की।
- यह भी पढ़ें-
- जीजा से प्रेम प्रसंग में बाधक बने पति की हत्या, पत्नी गिरफ्तार, जीजा फरार
- रामानंद सागर की पोती साक्षी चोपड़ा ने बोल्डनेस की पार की हदें, तस्वीरें देख रह जाएंगे दंग
उन्होंने कहा कि, आयोजन स्थल पर सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रहनी चाहिए। विवाह समारोह में मुख्यमंत्री योगी का भी कार्यक्रम संभावित है, इस लिहाज से अन्य व्यवस्थाओं के साथ ही सुरक्षा और अतिथियों और जोड़ों के बैठने की व्यवस्था जनपद वार कराई जाए।
सामूहिक विवाह में अलग-अलग अधिकारियों को व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बैठक में सीडीओ सौम्या गुरूरानी, सीएमओ डॉ. राजेश तिवारी, सिटी मजिस्ट्रेट प्रशांत तिवारी आदि अधिकारी साथ रहे।
- कुछ खास
- लता मंगेशकर जी का पूरा जीवन परिचय
- क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव का जीवन परिचय | SuryaKumar Yadav Biography in Hindi
- डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जीवन परिचय (Biography)