Homeहरदोईपिहानी में प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर नगर पालिका परिषद, लगाई प्रदर्शनी,काटा केक

पिहानी में प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर नगर पालिका परिषद, लगाई प्रदर्शनी,काटा केक

पिहानी/हरदोई: सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत प्रधानमंत्री जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित प्रदर्शनियों की श्रंखला में सम्पूर्ण जनपद में प्रदर्शनियों का आयोजन किया जा रहा है।

उसी कड़ी में नगर पालिका परिषद् पिहानी द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया गया इसके साथ प्रधानमंत्री मोदी के व्यक्तित्व का प्रदर्शनी का आयोजन चेयरमैन प्रतिनिधि विमलेश तिवारी की अध्यक्षता में किया गया।

जिसका शुभारम्भ विधायक प्रतिनिधि धर्मेश मिश्रा और हरदोई के पूर्व जिला अध्यक्ष राम बहादुर सिंह ने किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर केक काटा गया। साथ ही लोगों ने नमो प्रदर्शनी का अवलोकन किया ।प्रदर्शनी में PM नरेंद्र मोदी का जीवन वृत्त चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम में भाजपा नगर अध्यक्ष आदर्श सिंह, रामदास कटियार, नीरज सिंह, विमलेश गुप्ता अभिषेक शुक्ला, गिरीश बाजपेई, अरुण सेठ ,प्रदीप अवस्थी, ओम प्रकाश अर्कवंशी, अरुण अग्निहोत्री, गोपाल अवस्थी ,अमित जोशी, मनोज मिश्रा, संजय कुशवाहा ,सतीश कश्यप, सानू सिंह, मतलूब अंसारी, रमाकांत सक्सेना सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना