हरदोई: उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार की देर रात 10 जिलों के डीएम समेत 14 आईएएस अधिकारियों के तबादले करते हुए नई तैनाती दी है। मंगला प्रसाद सिंह को हरदोई का नया डीएम बनाया गया है तो वही अविनाश कुमार जिलाधिकारी हरदोई से जिलाधिकारी बाराबंकी बनाया गया है।
सुल्तानपुर के रहने वाले और 2018 बैच के आईएएस अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह 1997 में पीसीएस अधिकारी के रूप में सेवा में आए थे। वह पूर्वांचल के कई जिलों में सफलतापूर्वक सेवाएं दे चुके हैं।
वर्ष 2004 में जौनपुर जिले में डिप्टी कलेक्टर, 2014 में वाराणसी मंडल में एडीएम तथा 2017 में विकास प्राधिकरण सचिव वाराणसी रह चुके हैं।
इससे पहले मंगला प्रसाद सिंह जिला गाजीपुर के जिलाधिकारी थे अब उन्हें हरदोई का जिलाधिकारी बनाया गया है। जिलाधिकारी अविनाश कुमार का हरदोई से तबादला कर डीएम बाराबंकी बनाया गया है
- यह भी पढ़ें:
- IAS Transfer in UP: यूपी में 10 डीएम समेत 14 आईएएस के तबादले, किसे कहां मिली तैनाती
- हरदोई: अधिक से अधिक लोग रक्तदान करें ताकि किसी व्यक्ति की मृत्यु खून की कमी से न हो : सहकारिता मंत्री
- उत्तर प्रदेश के पहले तैरते सोलर संयंत्र से बिजली उत्पादन शुरू, 3.02 रुपये प्रति यूनिट पड़ेगी बिजली
- UP news: विशेष निरीक्षण अभियान में गैरहाजिर मिले 98 शिक्षक निलंबित, 2323 शिक्षकों रुका का वेतन