हरदोई। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाएं अपने हुनर का जलवा बिखेरेंगी। यह जानकारी देते हुए ग्रोथ ह्यूमन फाउंडेशन से जुड़े नागपाल ने बताया कि संस्कृति निदेशालय उत्तर प्रदेश के सहयोग से नाटकों का मंचन करते हुए वीर सपूतों की गाथाओं की प्रस्तुति की जाएगी। इसमे सभी कलाकार ग्रामीण इलाकों के होंगे।
ग्रोथ ह्यूमन फाउंडेशन द्वारा नाटक “वतन” का निर्देशन नागपाल द्वारा किया जायेगा वही नाटक “लकीरे” का निर्देशन कोलम्बस कुमार करेंगे एवं देशभक्ति गीत की कोरियोग्राफी अंकित कुमार जाटव करते नजर आयेगे
उन्होंने बताया कि नाटकों का मंचन ग्राम दलेलपुर पोस्ट बहुती कला जिला हरदोई में किया जाएगा। बोले ग्रोथ देशभक्ति की भावना ग्रामीण क्षेत्रों में जोर जोरों शोर से हो ताकि शिक्षा के साथ-साथ ग्रामीण बच्चों का बौद्धिक विकास और अच्छी तरह से हो सके इसलिए ग्रोथ ह्यूमन फाउंडेशन पिछले 6 वर्षो से 15 अगस्त, 26 जनवरी ग्रामीण बच्चों के साथ मनाती चली आ रही है। ग्रोथ ह्यूमन फाउंडेशन संस्था की ओर से निशुल्क शिक्षा दान कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Commonwealth Games 2022: रविवार में बरसे मेडल, बॉक्सिंग में आए दो गोल्ड
निर्देशक नागपाल का कहना था कि देश भक्ति नाटक का मंचन मैं इसलिए करा रहा हूं कि आज की युवा पीढ़ी उन शहीदों को भूलती जा रही है जिनकी वजह से हमें आजादी मिली देश का हर नागरिक चाहता है कि चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु जैसे देश भक्त पैदा हों लेकिन दुर्भाग्य की बात यह है कि खुद के घर में नहीं पड़ोसी के घर में पैदा हों,कोई शहीद हो तो पड़ोसी के घर में शहीद हो मेरे नहीं ।
यही कारण है कि लोग आजादी को इतना सस्ता समझने लगे हैं आजादी हमें काफी संघर्ष एवं बलिदानों के बाद मिली है इन नाटकों एवं देश भक्ति गीतो के माध्यम से मैं यह दिखाने का प्रयास कर रहा हूं कि अपने वतन के प्रति देश के हर नागरिक के सीने में आग धधकती रहे और आंखों में आग की लपटें उठती रहें।
- यह भी पढ़ें :
- प्रदूषण के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार,फैक्टरी मालिकों से प्रदूषण नियमों के उल्लंघन के नाम पर करता था ठगी
- बीजेपी के कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद को गिरफ्तार करने का आदेश, गैर जमानती वारंट जारी