Homeहरदोईस्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने पुलिस लाइन...

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने पुलिस लाइन में किया ध्वजारोहण

हरदोई : स्वतन्त्रता दिवस के शुभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने पुलिस लाईन में ध्वजारोहण के उपरान्त सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा पूर्वक अपने दायित्वों व कर्तव्यों के निर्वहन हेतु प्रेरित किया तथा बताया कि पुलिस बल एक अनुशासित बल है जिसके कन्धों पर बहुत सारी जिम्मेदारियां होती हैं।

पुलिस अधीक्षक ने कहा हम सबको चुनौतीपूर्ण दायित्वों को पूर्ण जिम्मेदारी के साथ निभाना होता है। हमें अपने आपको हमेशा ऊर्जावान रखते हुए सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ते रहना है। कभी भी अपने आपको हतोत्साहित नहीं करना है। हम सब मिलकर एक टीम भावना से कार्य कर रहे हैं, प्रत्येक पुलिस अधिकारी पूरे पुलिस बल का प्रतिनिधित्व करता है उसके द्वारा किया गया किसी भी प्रकार का सराहनीय कार्य व व्यवहार उसके व्यक्तिगत मान सम्मान को बढाता ही है साथ में पुलिस बल के गौरव को भी बढ़ाता है।

पुलिस अधीक्षक ने 03 पुलिसकर्मियों को सराहनीय सेवा सम्मान से सम्मानित किया

उन्होंने कहां कि हम सब सौभाग्यशाली हैं कि उस जगह हमें सेवा करनें का दायित्व मिला है, कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक ने पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 का शौर्य के आधार पर सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह प्राप्त करने वाले 03 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया

Untitled 1 2
पुलिस अधीक्षक ने 03 पुलिसकर्मियों को सराहनीय सेवा सम्मान से सम्मानित किया

इसी दौरान पुलिस विभाग में शहीद हुए जवानों के परिजनों को भी सम्मानित किया गया। पुलिस अधीक्षक हरदोई द्वारा पुलिस परिवार के प्रत्येक सदस्यों के साथ समस्त जनपद व देश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं व बधाई दी गयी।

जनपद के प्रत्येक थानों, चौकियों व कार्यालयों पर स्वतंत्रता दिवस के 75वीं वर्षगांठ पर ध्वजारोहण कर हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस के पर्व को मनाया जा रहा तथा एक दूसरे को बधाई व शुभकामनाएं दी जा रही हैं।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

एंटरटेनमेंट न्यूज़