Homeहरदोईरनियामऊ में चकबंदी विभाग की खुली बैठक तथा ग्राम चौपाल का आयोजन...

रनियामऊ में चकबंदी विभाग की खुली बैठक तथा ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया

हरदोई : उप जिलाधिकारी सदर दीक्षा जैन की अध्यक्षता में ग्राम रनियामऊ में चकबंदी विभाग की खुली बैठक तथा ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। मौके पर उप जिलाधिकारी के साथ,पूर्ति निरीक्षक,सहायक विकास अधिकारी, बीट उपनिरीक्षक, ए सी ओ चकबंदी, ग्राम पंचायत अधिकारी, राजस्व निरीक्षक एवं लेखपालों की टीम मौजूद रही।

अभियान चलाकर पशुओं को नजदीक की गौशाला मे स्थानान्तरित करेंः-दीक्षा जैन

बैठक में ग्रामवासियों को चकबंदी के लाभ के बारे में बताया गया। गाँव में चकबंदी के विरुद्ध कई लोगों ने अपनी आपत्ति दी।उपस्थित लोगों द्वारा क़रीब 10 शिकायतें की गयीं जिनमें से अधिकतर का मौके पर या एक दिवस में निस्तारण किया गया। ग्राम वासियों द्वारा पशुओं की समस्या बताई गई जिसके लिए ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सचिव को निर्देश दिए गए कि दो दिन तक अभियान चलाकर पशुओं को नजदीक की गौशाला में स्थानांतरित करें।

admin

ग्राम वासियों द्वारा मौके पर चकरोड, नाली, इंडिया मार्का हैंड पंप के संबंध में शिकायत की गई, जिसके संबंध में कल तक कार्यवाही करते हुए अवगत कराने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। खेल के मैदान के संबंध में शिकायत की गई, जिसके लिए मौके पर उपस्थित लेखपाल को निर्देशित किया गया की तत्काल भूमि का चिन्हांकन कर अवगत कराएं।

उपजिलाधिकारी सदर द्वारा मौके पर जाकर ग्राम सभा रनियामऊ की जंगल ढाक एवं तालाब की भूमि का निरीक्षण किया जिसमे अवैध कब्जा पाया गया, जिसके लिए चकबंदी एवम राजस्व टीम को निर्देशित किया गया की अतिक्रमण हटवाकर अवगत कराए। ग्राम रनियामऊ में ग्रामवासियों द्वारा सरकारी हैंड पंप में निजी सबमर्सिबल डाली गई है जिसके लिए पुलिस और एडीओ को नियमानुसार कार्यवाही करके अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना