पिहानी/हरदोई: सेन्ट जेवियर्स स्कूल संतरहा रोड पिहानी में शनिवार को अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया गया। अमृत कलश यात्रा का उद्देश्य स्वतंत्रता सेनानियो, वीरों, वीरांगनाओं अमर शहीदों एवं सैनिकों को सम्मानित करना रहा। कार्यक्रम का शुभारम्भ सुबेदार श्री जितेंन्द्र बहादुर शर्मा जी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।
इसी कड़ी में विद्यालय प्रबंधक प्रतिनिधि श्री रीतेश पाल ने स्वतंत्रता सेनानी स्व० छैल बिहारी अवस्थी के नाती श्री अरुण कुमार शुक्ला को माल्यार्पण व पुष्प गुच्छ व पदक देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की इसी श्रृंखला में विद्यालय के एकेडमिक इंचार्ज श्री ललित शिक्षा ने अमर शहीद स्व० छोटे लाल जी के पुत्र श्री अभिषेक कुमार चौधरी को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।
- यह भी पढ़ें:
- पुलिस अधीक्षक की देर रात चली तबादला एक्सप्रेस, एक पुलिस निरीक्षक 7 उप निरीक्षक के हुए तबादले
- हरदोई में छेड़छाड़ करने वाले शोहदे को पुलिस ने मारी गोली
- Tecno Phantom V Flip 5G फोन 64 मेगापिक्सल के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत फीचर्स
तदुपरांत विद्यालय की डिस्प्लीन इंचार्ज श्रीमती रीता रानी ने पिहानी क्षेत्र सेना के जवान सुबेदार जितेन्द्र शर्मा जी को पुष्पव शील्ड देकर सम्मानित किया। अमृत कलश यात्रा में रामलखन सविता, विपुल मिश्र, शोएब जफर और मयंक गुप्ता मौजूद रहे.