Homeहरदोईपुलिस अधीक्षक की देर रात चली तबादला एक्सप्रेस, एक पुलिस निरीक्षक 7...

पुलिस अधीक्षक की देर रात चली तबादला एक्सप्रेस, एक पुलिस निरीक्षक 7 उप निरीक्षक के हुए तबादले

हरदोई: नए पुलिस अधीक्षक केशवचंद्र गोस्वामी ने हरदोई जिले की कमान संभालते ही जनपद में पुलिस के सभी अधिकारीयों और कर्मचारियों को कार्य में लापरवाही ना बरतने व महिलाओं से संबंधित अपराध पर सख़्ती से कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए थे। उसके बाद पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना कोतवालियों में जाकर वहां का निरीक्षण किया तथा आवश्यक अभिलेख की भी जांचे और परखे थे।

उसके बाद ही लगने लगा था कि जल्द ही तबादलों का सिलसिला शुरू हो सकता है. और हुआ भी ऐसा ही देर रात पुलिस अधीक्षक केशवचंद्र गोस्वामी की चली तबादला एक्सप्रेस में अभी केवल एक ही निरीक्षक का ट्रांसफर हुआ। वही जानकरी मिल रही है कि ही एक और तबादला एक्सप्रेस चल सकती है जिसमें कई निरीक्षक के नाम शामिल होंगे। पुलिस अधीक्षक द्वारा बीती रात किए गए तबादलों से विभाग में हड़कंप मच गया है।



पुलिस अधीक्षक ने इनका किया तबादला 

पुलिस अधीक्षक ने बीती देर रात 1 पुलिस निरीक्षक व 7 उप निरीक्षक तबादला कर दिया हैं। मुख्यमंत्री योगी के प्रत्येक थाने में एक महिला को थाना अध्यक्ष बनाए जाने के निर्देश का पालन करते हुए महिला थाना का प्रभार देख रही भावना भारद्वाज को थाना अध्यक्ष बघौली की कमान सौंपी है.

वहीं महिला उपनिरीक्षक अर्चना शुक्ला को जन सूचना सेल से स्थानांतरित करते हुए कार्यवाहक थाना अध्यक्ष महिला थाना बनाया है। एसपी ने यातायात निरीक्षक बालकृष्ण मिश्र को प्रभारी निरीक्षक थाना सुरक्षा की कमान सौंपी गई है जबकि थाना सुरसा की कमान संभाल रहे उपनिरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह का स्थानांतरण थाना सवायज़पुर की रूपापुर चौकी किया गया है.

बघौली थाने की कमान संभाल रहे उपनिरीक्षक शिव शंकर मिश्रा का स्थानांतरण चौकी प्रभारी गंज जलालाबाद थाना मल्लावा किया गया है,सांडी थाने में तैनात उपनिरीक्षक धर्मेंद्र गिरी का स्थानांतरण शहर कोतवाली की सदर चौकी में किया गया है। अचानक हुए ट्रांसफर से पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें