Homeहरदोईहरदोई में हुयी 10 लाख की चोरी में पुलिस के हाथ लगे...

हरदोई में हुयी 10 लाख की चोरी में पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग, 3 संदिग्ध हिरासत में

पाली/हरदोई: जिले के पाली कस्बे में स्थित मोबाइल शॉप की दीवार में नकब काटकर लाखों रुपये के मोबाइल चोरी का पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से खुलासा कर दिया है। चोरी की इस घटना को लेकर सुराग मिलने के बाद पुलिस ने तीन लोगाें को हिरासत में भी लिया है।

हरदोई जिले के पाली कस्बे के मोहल्ला मलकाना रहने वाले हामिद उर्फ शानू की बाजार में मोबाइल शॉप है जिसमें सोमवार रात चोरी हो गई थी। जिसमे 10 लाख रुपये कीमत के मोबाइल, 50 हजार रुपये और एक टैबलेट चोर उड़ा ले गए थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और आस पास के घरों व दुकानों के सीसीटीवी कैमरे खंगाले।

यह भी पढ़ें –

इन सीसीटीवी फुटेज में सोमवार रात 12 बजे के निकट कई संदिग्ध नजर आए और उनके पास मे कुछ सामग्री भी दिखाई दी। इसी आधार पर पुलिस ने तीन संदिग्ध लोगो को हिरासत में लिया है। प्रभारी निरीक्षक एक राय ने बताया कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ की जा रही है। जल्द ही खुलासा किया जाएगा।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना