पाली/हरदोई: जिले के पाली कस्बे में स्थित मोबाइल शॉप की दीवार में नकब काटकर लाखों रुपये के मोबाइल चोरी का पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से खुलासा कर दिया है। चोरी की इस घटना को लेकर सुराग मिलने के बाद पुलिस ने तीन लोगाें को हिरासत में भी लिया है।
हरदोई जिले के पाली कस्बे के मोहल्ला मलकाना रहने वाले हामिद उर्फ शानू की बाजार में मोबाइल शॉप है जिसमें सोमवार रात चोरी हो गई थी। जिसमे 10 लाख रुपये कीमत के मोबाइल, 50 हजार रुपये और एक टैबलेट चोर उड़ा ले गए थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और आस पास के घरों व दुकानों के सीसीटीवी कैमरे खंगाले।
यह भी पढ़ें –
- सऊदी अरब की जेलों में कितने भारतीय बंद है? Gk Questions In Hindi 2023
- Vivo Y78t स्मार्टफोन 12GB तक रैम के साथ हुआ लॉन्च, जाने क्या है कीमत
इन सीसीटीवी फुटेज में सोमवार रात 12 बजे के निकट कई संदिग्ध नजर आए और उनके पास मे कुछ सामग्री भी दिखाई दी। इसी आधार पर पुलिस ने तीन संदिग्ध लोगो को हिरासत में लिया है। प्रभारी निरीक्षक एक राय ने बताया कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ की जा रही है। जल्द ही खुलासा किया जाएगा।