Home हरदोई 20 अक्टूबर तक चलेगा नगरीय निकाय मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य, घर...

20 अक्टूबर तक चलेगा नगरीय निकाय मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य, घर घर जाकर बीएलओ करेगी जाँच

हरदोई: पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार नगर पालिका परिषद हरदोई में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2022 के संबंध में नगर के सम्मानित सभासद व्यापार मंडल के पदाधिकारी गण एवं अन्य गणमान्य नागरिक गण के साथ बैठक हुई. जिसमे उप जिलाधिकारी स्वाति शुक्ला, तहसीलदार प्रतीत त्रिपाठी , नगर पालिका परिषद, अध्यक्ष सुख सागर मिश्रा मधुर, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद रविशंकर शुक्ला मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें: अस्पताल के महिला प्रसाधन कक्ष को देख क्यों भड़के डीएम

जिसमें अवगत कराया गया कि दिनांक 20 अक्टूबर 2022 तक नगरीय निकाय मतदाता सूची का बृहद पुनरीक्षण कार्य बीएलओ के माध्यम से घर घर जाकर किया जा रहा है। पुनरीक्षण कार्य में मतदाता सूची में परिवर्धन अपमार्जन एवं विलोपन आदि का कार्य किया जाएगा।

कहा गया है सदस्य व्यापार मंडल के प्रतिनिधि गण एवं नागरिक इस कार्य में सहयोग प्रदान करें साथ ही यदि किसी किसी को कोई समस्या है तो वह तहसील सदर हरदोई में सक्षम अधिकारी से संपर्क कर सकता है।

इस अवसर पर वार्ड सभासद मनोज त्रिवेदी, आदेश प्रताप सिंह, विमल कुमार, अजय शर्मा, अमरेश बाजपेई, सभासद प्रतिनिधि बादशाह सिंह, राजकुमार गुप्ता, रामकिशोर,अहमर हुसैन, राजीव सिंह, नामित सभासद अमित त्रिवेदी, व्यापार मंडल के पदाधिकारीगण एवं अन्य गणमान्य नागरिक गण उपस्थित रहे।

- Advertisement -
ezgif.com gif maker 41

लेटेस्ट

आर्थिक रूप से असमर्थ बंदियों की निशुल्क पैरवी होगी: अपर जिला जज

हरदोई: अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई सुधाकर दुबे ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई के तत्वाधान में आज जिला...

जिला हरदोई ने प्रदेश में विकास कार्यों में पहला स्थान हासिल किया, डीएम ने बधाई

हरदोई: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के नेतृत्व में जनपद की समस्त प्रशासनिक टीम की कड़ी मेहनत का प्रभाव लगातार सामने आ रहा...

बॉलीवुड की इकलौती एक्ट्रेस जिन पर 700 मुकदमे हैं दर्ज, यहाँ तक शाहरुख के साथ फिल्म करने से कर दिया था मना

बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री जिसके ऊपर लगभग 700 मुकदमे दर्ज है जिसने तीनो खान के साथ फिल्म करने से मना कर...

उद्योगपतियों की समस्याओं का निस्तारण तुरंत किया जायेगा: जिलाधिकारी

हरदोई: आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु एवं व्यापार बन्धु की बैठक हुई। जिलाधिकारी...