हरदोई: पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार नगर पालिका परिषद हरदोई में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2022 के संबंध में नगर के सम्मानित सभासद व्यापार मंडल के पदाधिकारी गण एवं अन्य गणमान्य नागरिक गण के साथ बैठक हुई. जिसमे उप जिलाधिकारी स्वाति शुक्ला, तहसीलदार प्रतीत त्रिपाठी , नगर पालिका परिषद, अध्यक्ष सुख सागर मिश्रा मधुर, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद रविशंकर शुक्ला मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें: अस्पताल के महिला प्रसाधन कक्ष को देख क्यों भड़के डीएम
जिसमें अवगत कराया गया कि दिनांक 20 अक्टूबर 2022 तक नगरीय निकाय मतदाता सूची का बृहद पुनरीक्षण कार्य बीएलओ के माध्यम से घर घर जाकर किया जा रहा है। पुनरीक्षण कार्य में मतदाता सूची में परिवर्धन अपमार्जन एवं विलोपन आदि का कार्य किया जाएगा।
कहा गया है सदस्य व्यापार मंडल के प्रतिनिधि गण एवं नागरिक इस कार्य में सहयोग प्रदान करें साथ ही यदि किसी किसी को कोई समस्या है तो वह तहसील सदर हरदोई में सक्षम अधिकारी से संपर्क कर सकता है।
इस अवसर पर वार्ड सभासद मनोज त्रिवेदी, आदेश प्रताप सिंह, विमल कुमार, अजय शर्मा, अमरेश बाजपेई, सभासद प्रतिनिधि बादशाह सिंह, राजकुमार गुप्ता, रामकिशोर,अहमर हुसैन, राजीव सिंह, नामित सभासद अमित त्रिवेदी, व्यापार मंडल के पदाधिकारीगण एवं अन्य गणमान्य नागरिक गण उपस्थित रहे।
- यह भी पढ़ें :
- मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना ने छात्रावासों का किया औचक निरीक्षण
- निस्तारण एवं कार्यवाही की जांच आाख्या फोटो व वीडियोग्राफी सहित संलग्न करें:-जिलाधिकारी
- शिकायत निस्तारण में लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी:- डीएम
- सात माह की गर्भवती समेत 2 बहनों की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या