Home हरदोई सम्पूर्ण समाधान दिवस: भूमि पर कब्जा करने वालों के विरूद्व एंटी भूमाफिया...

सम्पूर्ण समाधान दिवस: भूमि पर कब्जा करने वालों के विरूद्व एंटी भूमाफिया एक्ट के तहत कार्यवाही करें और जेल भेजेंः-डी0एम0

हरदोई: आज माह के प्रथम शनिवार को तहसील सदर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने उपस्थित जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने विभाग से संबंधित विकास, निर्माण कार्यो के साथ ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब एवं पात्र लोगों को प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभ दिलाने को प्राथमिकता दें।

WhatsApp Image 2022 06 04 at 6.38.22 PM min

ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जों की शिकायतों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने पुलिस एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि पुलिस बल के साथ संयुक्त टीम बनाकर सभी तरह की सरकारी भूमि आदि को तत्काल कब्जा मुक्त करायें और कब्जा करने वालों के विरूद्व एंटी भूमाफिया एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए जेल भेजें।

विद्युत से संबंधित शिकायतों के सम्बन्धम में जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रोस्टर के अनुसार विद्युत सप्लाई कराने के साथ खराब ट्रांस्फारमर समय पर बदलवायें और ट्यूबेल आदि कनेक्शन के लिए आये आवेदनों पर समस्त प्रक्रिया पूर्ण करते हुए तत्काल प्रभाव से कनेक्शन करायें।

पात्र लोगों को प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से लाभ दिलाने को प्राथमिकता देंः-अविनाश

वृद्वावस्था एवं निराश्रित पेंशन प्रकरणों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिये कि जिन पेंशनरों की पेंशन स्वीकृत हो गयी है उनके खातों में निर्धारित अवधि पर पेंशन भेजें और जिन पेंशनरों की पेंशन किसी कारण बन्द हो गयी और पेंशन के लिए नवीन प्रार्थना पत्रों की जांच कराकर स्वीकृत के लिए भेजें।

बीट सिपाही एवं चौकीदारों से प्रत्येक दिन गांव में होने वाली गतिविधियों की जानकारी लेंः-राजेश द्विवेदी

पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने कहा सभी थानाध्यक्ष सतर्क रह कर ग्रामीण क्षेत्रों के बीट सिपाही एवं चौकीदारों से प्रत्येक दिन गांव में होने वाली गतिविधियों की जानकारी लें। सम्पूर्ण समाधान दिवस में विभिन्न विभागों के कुल 114 शिकायती प्रार्थना पत्र हुए जिनमें से 05 शिकायतों का निस्तार जिलाधिकारी ने मौके पर ही कराया। उन्होने थानाध्यक्ष अपने क्षेत्रों में शान्ति बनाये रखने के लिए नियमित भ्रमण करें और दबंग, आसामाजिक, अपराधिक एवं भूमाफियों पर विशेष नजर रखें।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य चिकित्साधिकारी ओपी तिवारी, नगर मजिस्टेªट डा0 सदानन्द गुप्ता, तहसीलदार, सीओ सिटी सहित समस्त जिलास्तरीय अधिकारी सहित सीडीपीओ, थानाध्यक्ष आदि उपस्थित रहे।

- Advertisement -
ezgif.com gif maker 41

लेटेस्ट

आर्थिक रूप से असमर्थ बंदियों की निशुल्क पैरवी होगी: अपर जिला जज

हरदोई: अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई सुधाकर दुबे ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई के तत्वाधान में आज जिला...

जिला हरदोई ने प्रदेश में विकास कार्यों में पहला स्थान हासिल किया, डीएम ने बधाई

हरदोई: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के नेतृत्व में जनपद की समस्त प्रशासनिक टीम की कड़ी मेहनत का प्रभाव लगातार सामने आ रहा...

बॉलीवुड की इकलौती एक्ट्रेस जिन पर 700 मुकदमे हैं दर्ज, यहाँ तक शाहरुख के साथ फिल्म करने से कर दिया था मना

बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री जिसके ऊपर लगभग 700 मुकदमे दर्ज है जिसने तीनो खान के साथ फिल्म करने से मना कर...

उद्योगपतियों की समस्याओं का निस्तारण तुरंत किया जायेगा: जिलाधिकारी

हरदोई: आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु एवं व्यापार बन्धु की बैठक हुई। जिलाधिकारी...