पिहानी, हरदोई। अरविंद राठौर/विपुल मिश्रा
क्षेत्र के जहानीखेड़ा पहुंचे नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर ‘गुरु’ का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान आयोजक पूर्व प्रधान रामनरेश राठौर ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।
हन्नपसिगवां धामापुर स्थित हनुमान मंदिर पर आयोजित स्वागत समारोह में रामनरेश राठौर,रुकुमकेश आदि ने जहानीखेड़ा में बिजली कटौती की समस्या को राज्यमंत्री के सामने रखते हुए समस्या के समाधान की मांग की।
कार्यक्रम में प्रधान संघ के अध्यक्ष मेवाराम राठौर,जिला पंचायत सदस्य राममूर्ति राठौर,भाजयुमो नगर अध्यक्ष सेठ अरुण गुप्ता, सुबोध सिंह,सौनक कैथवार, सोनू मिश्रा, धीरेंद्र सिंह,रजनीश,सतीश मौर्या, हरिवंश सिंह,शिल्लू शुक्ला आदि लोगों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।
यह भी पढ़ें :
Kanpur News: सिपाही की गर्दन रेतकर नृशंस हत्या
Hardoi News: स्टेशन मास्टर की संदिग्ध हालात में मौत, ड्यूटी रूम में मिला शव