HomeहरदोईHardoi News: अप्राकृतिक संबंध बनाता था पति, विरोध करने पर दिया तीन...

Hardoi News: अप्राकृतिक संबंध बनाता था पति, विरोध करने पर दिया तीन तलाक

हरदोई: जिले में एक महिला ने अप्राकृतिक संबंध बनाने का विरोध करने पर पति पर तीन तलाक देने का आरोप लगाया है। उसने गुरुवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई। एसपी ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए।

शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी महिला ने एसपी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि छह वर्ष पूर्व उसका निकाह संडीला कस्बा निवासी युवक के साथ हुआ था। आरोप है कि पति उसके साथ अप्राकृतिक संबंध बनाता था। उसके विरोध करने पर उसे पीटता था। इसकी शिकायत तीन साल पहले उसने कोतवाली में की थी। 

पुलिस के डर से पति ने समझौता कर लिया था। समझौता होने के कुछ दिनों बाद से फिर वही हरकत करने लगा। विरोध करने पर मारपीट कर चुप रहने की धमकी दी। कुछ दिन पूूर्व पति उसे मायके छोड़ आया। इसके बाद फोन करके तीन बार तलाक कह दिया। सीओ बघौली विकास जायसवाल ने बताया कि मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें :

Hardoi News: जहानीखेड़ा पहुंचे राज्यमंत्री का हुआ स्वागत
Kanpur News: सिपाही की गर्दन रेतकर नृशंस हत्या
Hardoi News: स्टेशन मास्टर की संदिग्ध हालात में मौत, ड्यूटी रूम में मिला शव

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना