Homeहरदोईपिहानी: गाजे बाजे संग धूमधाम से निकली श्रीराम बारात, दर्जन भर...

पिहानी: गाजे बाजे संग धूमधाम से निकली श्रीराम बारात, दर्जन भर झांकियां बनी बारात आकर्षण का केन्द्र

पिहानी/हरदोई: माँ इच्छापूर्णी रामजानकी मंदिर की प्रसिद्व श्रीराम बारात पूरे नगर में बड़ी श्रृद्वा भाव और धूमधाम के साथ निकाली गई। गाजे बाजे के साथ धूमधाम से निकली राम बारात पर लोगों ने छतों से अक्षत, पुष्पों की वर्षा करते हुए माहौल को भक्तिमय कर दिया। बारात का नगर में जगह जगह पर स्वागत एवं प्रसाद वितरण किया गया।

नगर में चल रहे श्री राम विवाह महोत्सव में सोमवार को विवाह पंचमी अवसर पर श्रीराम बारात का आयोजन किया गया। विवाह यात्रा का शुभारम्भ मंदिर संस्थापक वैष्णव हरिशरण ने विवाह रथ पे सवार श्रीराम दरबार के विग्रह का आरती व पूजन कर किया।

Sarkari Naukri 2022 : माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों की 7500 पदों पर भर्ती, जानें कब से, कैसे करना है आवेदन

दर्जन भर सजीव झांकियों में प्रमुख रुप से झूले पे सवार राधाकृष्ण, क्षीर सागर में लक्ष्मीनारायण, इच्छापूर्णी दुर्गा माँ, शंकर पार्वती व राम दरबार की झांकियाँ विशेष आकर्षण का प्रमुख केन्द्र रहीं। रथ पे दूल्हा बने राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुध्हन के दर्शन पाने को नगरवासी आतुर दिखे, श्रीराम बारात में शामिल विग्रह रथ को खींचने में श्रद्वालुओं ने जबरदस्त उत्साह दिखाया।

पुलिस की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकली श्रीराम बारात भ्रमण करते हुए बस स्टैंण्ड, बड़ा चौराहा, वाजिदनगर चुगीं स्थित भुवनेश्वर मंदिर, कोतवाली मार्ग, कटरा बाजार, मिश्राना, भूरेश्वर मंदिर, नगर पालिका मार्ग होते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुँची। कन्या पक्ष की ओर से रानू तिवारी, प्रजापति परिवार, पंकज यज्ञसैनी, हरिनारायण रस्तोगी, बहादुर राठौर आदि ने अनेक स्थानों पर प्रसाद वितरण किया।

बारात के आगमन पर मंदिर पर भण्डारा प्रसाद का वितरण किया गया। इस दौरान भारी संख्या में श्रद्वालु सम्मिलित रहे।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना