हरदोई: संडीला में बैंक मित्र के साथ हुई लूट को देखते हुए शनिवार को थाना परिसर में थाना क्षेत्र के बैंक मित्रों की एक बैठक एसएसआई रमेश सिंह सेंगर की अध्यक्षता में हुई। बैठक को कोतवाल डीके सिंह ने वीडियो कॉलिंग के जरिए बैंक मित्रों को संबोधित किया।
इसमें बैंक मित्रों ने अपनी समस्याओं से पुलिस अवगत कराया। कोतवाल डीके सिंह ने बैंक मित्रों को सुझाव देते हुए कहा कि जब कभी आपके पास ज्यादा पैसा हो तो पुलिस को अवश्य जानकारी दें। पुलिस आपको सुरक्षित आपके घर तक पहुंचाएगी। इससे रास्ते में पैसे की छिनैती की घटना पर विराम लगेगा।
कोतवाल ने बैंक कर्मियों को आश्वस्त किया कि घटना को अंजाम देने वाले अपराधी किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएंगे उन्हें शीघ्र ही जेल के सलाखों के पीछे किया जाएगा। कोतवाल डीके सिंह ने कहा सभी बैंक मित्र अपना काम सुचारू रूप से करें उन्हें सुरक्षा संबंधित कोई भी दिक्कत होने नहीं दी जाएगी।
कोतवाल डीके सिंह ने बैंक मित्रों से अनुरोध किया कि अपने आने जाने की जानकारी किसी से साझा न करें और जहां काउंटर बनाकर पैसे का लेन देन कर रहे हैं। वहीं रेलिंग बनाएं ताकि पैसा लेने वाले कैश काउंटर के करीब न पहुंच सके। रास्ता बदल बदल कर बैंक व रुपए घर ले जाएं। कई सुरक्षा संबंधी जानकारी बैंक मित्रों को दी।
इस मौके पर कस्बा इंचार्ज बालेंद्र कुमार मिश्र, हलका इंचार्ज महमूद आलम, उपनिरीक्षक उमाकांत दीक्षित आदि लोग मौजूद रहे। कोतवाली संडीला की बैठक में अर्चना देवी ,पारुल सिंह, रानी सिंह ,रामप्यारी ,दिलीप कुमार, अजय कुमार, विनय कुमार ,होरीलाल, सुनील कुमार, अरविंद कुमार, शिव प्रसाद वर्मा ,सविता देवी, सत्येंद्र सिंह ,शिवेंद्र सिंह, हरिनाम सिंह, मुकेश, निधि गौतम , मुनेन्द्र प्रताप सिंह ,शिव प्रसाद वर्मा, सुनील कुमार आदि बैंक कर्मी मौजूद रहे।
- यह भी पढ़े:
- समाधान दिवस: अवैध कब्जा ध्वस्त कराते हुए कब्जा करने वालों को एंटी भूमाफिया एक्ट के तहत जेल भेजें:-डी0एम0
- सीतापुर: छात्र ने प्रिंसिपल पर बरसाईं गोलियां, प्रिंसिपल की हालात नाजुक
- Rohit Sharma: रोहित शर्मा बने टी-20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज