Home खेल जगत Rohit Sharma: रोहित शर्मा बने टी-20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने...

Rohit Sharma: रोहित शर्मा बने टी-20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मैच भारत आस्ट्रेलिया को हराकर अपने नाम किया। बारिश की वजह से देर में शुरू हुए इस मैच में टीम इंडिया ने छह विकेट से जीत हासिल की थी। भारत की विजयश्री में कप्तान रोहित शर्मा का योगदान सबसे ज्यादा रहा। उन्होंने 20 गेंदों में 46 रन की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उन्होंने चार चौके और चार छक्के लगाये। रोहित शर्मा के चार छक्कों के साथ ही एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

यह भी पढ़े: Laver Cup: 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता रोजर फेडरर ने आखिरी मैच हारने के साथ ही लिया सन्यास

रोहित शर्मा अब अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित ने टी-20 क्रिकेट में भारत के लिए 176 छक्के लगा चुके हैं। वहीं, न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल इस मामले में 172 छक्के लगाकर दूसरे नंबर पर हैं। क्रिस गेल इस मामले 124 छक्के लगाकर तीसरे नंबर पर हैं।

india vs australia 2nd t20 live score 1663952099

आपको बता दें रोहित के अलावा विराट कोहली दूसरे ऐसे भारतीय हैं, जिन्होंने टी-20 क्रिकेट में देश के लिए 100 से ज्यादा छक्के लगाए हैं। विराट के बल्ले से अब तक 104 छक्के निकले हैं। 

रोहित शर्मा ने यह रिकॉर्ड 138 मैच में किया

रोहित शर्मा ने 176 छक्के लगाने का कारनामा 138 मैचों में किया, वहीं, मार्टिन गुप्टिल ने 121 मैचों में ही 172 छक्के लगाए हैं। हालांकि, इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर मौजूद क्रिस गेल काफी पीछे हैं। गेल ने 79 मैचों में 124 छक्के लगाए हैं।

भारत ने दूसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ भारत सीरीज में 1-1 की बराबरी पर आ गया है। अब 25 सितंबर को हैदराबाद में टी20 सीरीज का फाइनल खेला जाएगा। 

- Advertisement -
ezgif.com gif maker 41

लेटेस्ट

हरदोई के निपुण को मिला आर्ट कॉम्पटीशन का सबसे बड़ा अवार्ड “राजा रवि वर्मा सम्मान 2023”

हरदोई: शहर के बावन चुंगी निवासी निपुण सोमवंशी ने" यथा नाम तथा कर्म"उक्ति को चरितार्थ कर दिखाया. पोट्रेट आर्ट कॉम्पटीशन वर्ग में...

हाई ब्लड प्रेशर ((हाइपरटेंशन) के मरीज खाए यह फल, बिना दवा हाई BP होगा रफूचक्कर

हाई ब्लड प्रेशर (हाइपरटेंशन) की समस्या आजकल काफी आम हो चुकी है. हाइपरटेंशन में हार्ट से शरीर के अन्य भागों तक ब्लड...

किरायेदारों के लिए बुरी खबर: किरायेदारों को अब दोगुना देना होगा बिजली का बिल

हरदोई/HDI Bharat: किरायानामा पर बिजली का कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं को अब घरेलू बिल की जगह व्यवसायिक दर से बिल का भुगतान...

फिर नोटबंदी: 2000 के नोट वापस लेगा RBI, 23 मई से शुरू होगी नोट बदलने की प्रक्रिया

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने देश की सबसे बड़ी करेंसी 2000 के नोट पर बड़ा फैसला लिया है. भारतीय रिजर्व बैंक के...